उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - पुष्कर सिंह धामी का नामांकन

टिकट कटने से नाराज BJP MLA ठकुराल का इस्तीफा. टिहरी से BJP विधायक धन सिंह नेगी कांग्रेस में शामिल. खटीमा से सीएम धामी समेत बीजेपी के इन 4 दिग्गजों ने किया नामांकन. SP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची. यशपाल आर्य ने शुरू किया जनसंपर्क. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 27, 2022, 3:01 PM IST

  1. टिकट कटने से नाराज BJP MLA ठकुराल का इस्तीफा, निर्दलीय ठोक सकते हैं ताल
    रुद्रपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजकुमार ठकुराल ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है, इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया है.
  2. टिहरी से BJP विधायक धन सिंह नेगी कांग्रेस में शामिल, नेगी-उपाध्याय हो सकते हैं आमने-सामने
    कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बीजेपी में शामिल होने के बाद टिहरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक धन सिंह नेगी ने भी पाला बदल लिया. बीजेपी विधायक धन सिंह नेगी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. अब उम्मीद की जा रही है कि दोनों नेता टिहरी विधानसभा सीट से आमने-सामने हो सकते है.
  3. खटीमा से सीएम धामी समेत बीजेपी के इन 4 दिग्गजों ने किया नामांकन
    आज सीएम पुष्कर सिंह धामी, मंत्री सतपाल महाराज समेत कई दिग्गजों ने नामांकन किया. इस दौरान नामांकन प्रक्रिया के तहत आदर्श आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया.
  4. Uttarakhand Election 2022: SP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, अखिलेश-जया समेत 15 नेता शामिल
    समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व सांसद जया बच्चन समेत 15 सपा नेताओं को शामिल किया गया है. इनमें चार राष्ट्रीय व शेष 11 प्रदेश स्तरीय नेता शामिल हैं. ये सभी उत्तराखंड में सपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे.
  5. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल, टिहरी से मिल सकता है टिकट
    कांग्रेस के हाथ छोड़ने के बाद किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी उन्हें टिहरी विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकती है. टिहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.
  6. यशपाल आर्य ने शुरू किया जनसंपर्क, जनता के बीच रखा अपने पिछले 5 साल का लेखा जोखा
    बाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य ने नामांकन करने के बाद जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. यशपाल आर्य ने बाजपुर विधानसभा का कुंडेश्वरी क्षेत्र में जनता के बीच जनसंपर्क किया.
  7. देशभर के 5 हजार शहीद के परिजनों को दी जाएगी PM हस्ताक्षर शौर्य स्मृति, NCC कैडेट करेंगे भेंट
    73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट्स ने बागेश्वर जिले के शहीद नायक नारायण और शहीद राइफलमैन नंदन के परिजनों को शौर्य स्मृति (पट्टिका) भेंट की. इस पट्टिका पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हस्ताक्षर किए हैं. वीरता पुरस्कार विजेताओं के परिवारों को उनके गांवों और गृहनगर में ये शौर्य स्मृति (पट्टिका) दी जा रही है.
  8. हार के डर से बीजेपी त्रिवेंद्र का टिकट काट रही है, 2016 में कांग्रेस तोड़ने के सूत्रधार थे बहुगुणाः हरक
    भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और विजय बहुगुणा पर जोरदार हमला किया है. हरक सिंह रावत ने न केवल त्रिवेंद्र सिंह रावत के 4 साल के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए बल्कि, विजय बहुगुणा को 2016 में कांग्रेस तोड़ने का सूत्रधार बताया है.
  9. बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बीजेपी और बसपा कार्यकर्ताओं पर भी FIR
    बाजपुर विधानसभा से सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन और आपदा प्रबंधन एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा बीजेपी और बसपा नेताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
  10. कांग्रेस से किशोर उपाध्याय की छुट्टी, पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पर एक और कार्रवाई की है. कांग्रेस ने किशोर उपाध्याय को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. इसके बाद किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल हो गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details