उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

अनुकृति गुसाईं बोलीं हरक भावुक जरूर हैं, कमजोर नहीं. हरीश रावत को रामनगर से टिकट मिलने पर रणजीत रावत नाराज. यतीश्वरानंद का साथ देने हरिद्वार पहुंचे धामी. बीजेपी ने बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख को किया सक्रिय. नामांकन से पहले मदन कौशिक ने गंगा पूजन और यतीश्वरानंद ने किया हवन. टिकट कटने पर हरीश चंद्र दुर्गापाल हुए बागी. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 25, 2022, 3:00 PM IST

  1. दिल्ली के मुश्किल दौर पर बोलीं अनुकृति, 'हरक भावुक जरूर हैं, कमजोर नहीं'
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है. कांग्रेस ने हरक की बहू अनुकृति गुसाईं को लैंसडाउन से टिकट दिया है. अनुकृति गुसाईं ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.
  2. हरीश रावत को रामनगर से टिकट मिलने पर रणजीत रावत नाराज, आज लेंगे बड़ा फैसला
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रामनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारने का फैसला लिया है. ये फैसला पार्टी के मुश्किलें खड़ी कर सकता है. क्योंकि कांग्रेस के इस फैसले से उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत नाराज हैं.
  3. कौशिक-यतीश्वरानंद का साथ देने हरिद्वार पहुंचे धामी, हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन
    सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया. मदन कौशिक आज हरिद्वार सीट से नामांकन करेंगे, उनके साथ सीएम धामी भी मौजूद रहेंगे.
  4. चुनावी रणनीति: बीजेपी ने बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख को किया सक्रिय, हर बूथ पर होंगी 10 बैठक
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को फतह करने के लिए बीजेपी ने जमीनी स्तर काम करना शुरू कर दिया है. इसके लिए बीजेपी ने एक प्लान भी तैयार किया है. बीजेपी ने सीधे वोटरों से जुड़ने के लिए हर बूथ पर 10 बैठकें बुलाने की योजना बनाई है.
  5. नामांकन से पहले मदन कौशिक ने गंगा पूजन और यतीश्वरानंद ने किया हवन, मांगा जीत का आशीर्वाद
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर धर्मनगरी हरिद्वार में नामांकन की प्रक्रिया इस समय चरम पर है. चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी कोई गंगा पूजन कर रहा है तो कोई हवन पूजन के बाद नामांकन पत्र भरने जा रहा है. सभी प्रत्याशी गंगा पूजा और हवन कर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.
  6. गणतंत्र दिवस: एडीजी अभिनव कुमार समेत 6 अधिकारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से होंगे सम्मानित
    उत्तराखंड पुलिस के एडीजी अभिनव कुमार सहित 6 पुलिस अधिकारियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार 25 जनवरी को सभी 6 अधिकारियों के नामों की सूची जारी की है.
  7. लालकुआं कांग्रेस में बगावतः टिकट कटने पर हरीश चंद्र दुर्गापाल हुए बागी, निर्दलीय देंगे टक्कर
    कांग्रेस से टिकट कटने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने लालकुआं विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने लालकुआं सीट से संध्या डालाकोटी को टिकट दिया है.
  8. डोईवाला से कांग्रेस ने मोहित उनियाल को बनाया प्रत्याशी, BJP कैंडिडेट पर सस्पेंस
    देहरादून की डोईवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस ने युवा नेता मोहित उनियाल को प्रत्याशी बनाया है. दूसरी तरफ भाजपा ने अभी तक डोईवाला सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.
  9. लक्सर में ठगी: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख से ज्यादा हड़पे, मुकदमा दर्ज
    रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक ग्रामीण से 7.87 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
  10. देवप्रयाग सीट पर भाजपा को झटका, BJP के पूर्व नेता ने UKD प्रत्याशी को दिया समर्थन
    देवप्रयाग विधानसभा सीट पर बीजेपी के पूर्व नेता मगन सिंह बिष्ट ने यूकेडी उम्मीदवार दिवाकर भट्ट का समर्थन किया है. मगन बिष्ट ने 2007 के विधानसभा चुनाव में दिवाकर भट्ट के खिलाफ ही चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details