उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उमेश शर्मा काऊ ने किया नामांकन

रामनगर सीट से चुनाव लड़ने की गुहार लगा रहे हरीश रावत. रायपुर सीट से उमेश शर्मा काऊ ने किया नामांकन. उत्तराखंड पहुंचे छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल. टिकट को लेकर बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस में हैं बगावती सुर. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 24, 2022, 3:32 PM IST

  1. रामनगर सीट से चुनाव लड़ने की गुहार लगा रहे हरीश रावत, कार्यकर्ताओं की सीधी ना, सुनिए ऑडियो
    उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अभी कांग्रेस ने 17 सीटों पर नाम तय नहीं किए हैं. उधर हरीश रावत के रामनगर सीट पर चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन सीट तय होने से पहले ही हरीश रावत का एक ऐसा ऑडियो वायरल हो गया है, जिसने हरदा और रणजीत रावत के बीच की लड़ाई को जगजाहिर कर दिया है.
  2. रायपुर सीट से उमेश शर्मा काऊ ने किया नामांकन, हरक को दी शुभकामनाएं
    रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने आज नामांकन दाखिल किया. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट उनके बड़े भाई जैसे हैं. ऐसे में इस बार छोटे भाई और बड़े भाई का मुकाबला होगा, मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.
  3. उत्तराखंड पहुंचे छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, कांग्रेस का चुनावी कैंपेन सॉन्ग करेंगे लॉन्च
    छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनावी गीत 'उत्तराखंड स्वाभिमान चार धाम चार काम' को लॉन्च करेंगे. इस दौरान वे प्रेस वार्ता भी करेंगे.
  4. टिकट को लेकर बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस में हैं बगावती सुर, कैसे मनाएगी पार्टी?
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जब बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 59 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए तो टिकट नहीं मिलने वालों के बगावती सुर सुनाई दिए. जब कांग्रेस ने अपने 53 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की तो बीजेपी की बगावत कांग्रेस के असंतुष्टों के शोर के आगे दब गई. अब बड़ा सवाल ये है कि कांग्रेस इस बगावत को कैसे शांत करेगी.
  5. आज जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, हरीश और हरक की सीट का सस्पेंस होगा खत्म!
    दिल्ली में आज शाम को आयोजित होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है. पार्टी अभीतक 17 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पाई है.
  6. क्या हरक सिंह रावत के लिए 'वाटरलू' साबित होगा चौबट्टाखाल, सतपाल महाराज के खिलाफ लड़ने की उम्मीद
    हरक सिंह रावत के चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से भाजपा के दिग्गज सतपाल महाराज दावेदार हैं. ऐसे में ये साफ है कि अगर हरक सिंह रावत और सतपाल महाराज आमने-सामने होते हैं तो मुकाबला दिलचस्प होगा. अगर हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज से हारते हैं तो ये उनके राजनीतिक करियर पर पूर्ण विराम भी हो सकता है.
  7. चुनावी रण में उतरे 'योद्धा', अपनी-अपनी जीत का कर रहे दावा
    चंपावत विधानसभा सीट से हेमेश खर्कवाल ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. हेमेश खर्कवाल कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. उन्हें कांग्रेस ने पांचवीं बार टिकट दिया है. वहीं उधमसिंह नगर जिले की नानकमत्ता सीट से बीजेपी के डॉक्टर प्रेम सिंह राणा भी चुनावी मैदान में उतर गए हैं.
  8. हरिद्वार की रानीपुर सीट पर कांग्रेस में बगावत, प्रत्याशी नहीं बदला तो निर्दलीय लड़ेंगे दावेदार
    हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेताओं ने बगावत कर दी है. यहां के कांग्रेस नेताओं ने उम्मीदवार बदलने की मांग की है. कांग्रेस नेता महेश राणा ने कांग्रेस हाईकमान से प्रत्याशी नहीं बदलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस ने रानीपुर सीट पर राजबीर चौहान को टिकट दिया है.
  9. हरिद्वार में टिकट नहीं मिलने से कांग्रेसी दावेदार नाराज, ब्रह्मचारी ने घर जाकर मनाया
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होनी है. इन दिनों पार्टियों अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं. हरिद्वार की सीट पर अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. ऐसे में कांग्रेस की लिस्ट के बाद हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी पर पार्टी ने भरोसा जताया है. जिसके बाद सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार से कांग्रेस के टिकट की दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों को मनाने में लगे रहे.
  10. नैनीताल में जमकर हुई बर्फबारी, स्नो फॉल का लुत्फ उठा रहे पर्यटक
    नैनीताल में बर्फबारी हो रही है. दो दिन से बर्फ रुक-रुक कर गिर रही थी. रविवार को नैनीताल में जमकर बर्फ गिरी. बर्फबारी के बाद नैनीताल में ठंड बढ़ी है लेकिन नैनीताल का मौसम सुहाना हुआ है. पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details