- उत्तराखंड चुनाव 2022: कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, हरीश रावत को लेकर संशय बरकरार
लंबी माथापच्ची के बाद शनिवार देर रात को कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए है. - हरीश रावत शायद इस बार चुनाव से दूर जा रहे हों, कांग्रेस की पहली लिस्ट में नाम नहीं होने पर CM धामी का तंज
कांग्रेस ने प्रत्याशियों की जो पहली लिस्ट जारी है कि उसमें भी हरीश रावत का नाम नहीं है. इस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हरदा शायद इस बार चुनाव से दूर जा रहे हो. इसीलिए उन्होंने लिस्ट में अपना नाम नहीं डलवाया हो. - हरीश रावत बोले: देशभर में कांग्रेस आउट ऑफ फॉर्म, हरक सिंह रावत की वापसी पर भी दिया जवाब
कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देशभर में कांग्रेस आउट ऑफ फॉर्म है. वहीं उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. उत्तराखंड में कांग्रेस फुल फॉर्म है. - टिहरी सीट का पेंच: किशोर की जगह धन सिंह हो सकते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस बीजेपी के सिटिंग विधायक धन सिंह नेगी पर डोरे डाल रही है और धन सिंह नेगी भी कांग्रेस के बड़े नेताओं के संपर्क में है. वहीं कांग्रेस से किशोर उपाध्याय का टिकट कटना भी पक्का माना जा रहा है. - उत्तराखंड: 30 जनवरी तक स्कूल बंद, राजनीतिक रैलियों पर भी 31 तक रोक, जानें किन क्षेत्रों में हुई सख्ती
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की है. इसी के साथ 30 जनवरी तक स्कूल बंद को बंद रखने के आदेश दिए है. राजनीतिक रैलियों और धरना प्रदर्शन पर भी 31 जनवरी तक रोक लगाई गई है. - Uttarakhand Elections: प्रियंका गांधी का फार्मूला उत्तराखंड में फेल, आधी आबादी को अवसर देने में चूकी कांग्रेस
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस आधी आबादी को अवसर देने में चूक गई है. महिला प्रत्याशियों को लेकर प्रियंका गांधी का फार्मूला उत्तराखंड में फेल हो गया. यहां कांग्रेस में 59 सीटों पर मात्र तीन महिला प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारा है. - assembly elections: हरिद्वार सीट पर मदन कौशिक V/s सतपाल ब्रह्मचारी, दिलचस्प बना मुकाबला
कांग्रेस ने हरिद्वार विधानसभा सीट से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी को प्रत्याशी बनाया है. दूसरी तरफ भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार सीट से दावेदारी कर रहे हैं. - बागेश्वर विधानसभा सीट: टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण दे सकते हैं इस्तीफा!
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बागेश्वर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं. कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट शनिवार देर रात को जारी की है. - श्रीनगर में बीजेपी और कांग्रेस बांट रही शराब और पैसा, APP प्रत्याशी ने लगाया आरोप
श्रीनगर विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार गजेंद्र चौहान ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए पैसा और शराब बांट रहे है. दोनों इसी तरह वोटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे है. - उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद बढ़ी मुश्किलें, चंबा-मसूरी मोटर मार्ग बंद, जानें कब मिलेगी ठंड से राहत
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 23 और 24 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन का पूर्वानुमान जताया है. दूसरी तरफ टिहरी के धनौल्टी में बर्फबारी से चंबा-मसूरी मोटर मार्ग बंद हो गया है. मार्ग खोलने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
उत्तराखंड में कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, हरीश रावत को लेकर संशय बरकरार. कांग्रेस की पहली लिस्ट में हरीश रावत नाम नहीं होने पर CM धामी का तंज. प्रियंका गांधी का फार्मूला उत्तराखंड में फेल, आधी आबादी को अवसर देने में चूकी कांग्रेस. टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण दे सकते हैं इस्तीफा. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबर.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
Last Updated : Jan 23, 2022, 3:09 PM IST