- Assembly Elections 2022: रैलियों-रोड शो पर जारी रह सकता है बैन, चुनाव आयोग कर रहा मंथन
राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए थोड़ी रियायत और दी जा सकती है, लेकिन इस बीच राजनीतिक दलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन हो.
- UKD Third List: उत्तराखंड क्रांति दल की तीसरी लिस्ट घोषित, 11 उम्मीदवारों को टिकट
उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तीसरी लिस्ट घोषित कर दी है. तीसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं. राज्य की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी ने बदरीनाथ विधानसभा सीट से बृजमोहन सिंह और कर्णप्रयाग सीट से बलवंत सिंह नेगी को टिकट दिया है.
- पठानकोट-लुधियाना ब्लास्ट: उत्तराखंड में छिपा था आतंकी सुख, यूएस नगर से शरण देने वाले 4 गिरफ्तार
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी कामयाबी मिली है. उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं टीम ने पंजाब के पठानकोट, नवांशहर और लुधियाना में ब्लास्ट की साचिश रचने वाले आतंकवादी सुखप्रीत उर्फ सुख को शरण देने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों को उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
- उत्तराखंड भाजपा ने देहरादून पार्टी मुख्यालय में तैनात किए बाउंसर, जानिए वजह
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में टिकट कटने के विरोध के चलते पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध का डर है. इससे हंगामा होने की आशंका बनी हुई है. इसको देखते हुए पार्टी ने कार्यालय पर बाउंसरों को तैनात कर दिया है.
- जनता से मिले 78,610 सुझावों के आधार पर तैयार होगा भाजपा का घोषणा पत्र: निशंक
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सभी 70 विधानसभा सीटों से लोगों से सुझाव मंगाए थे. अब इन 78,610 सुझावों के मिल जाने के बाद पार्टी उसी आधार पर अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी. यह बातें प्रदेश के पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहीं.
- पिता के चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगे जुबिन नौटियाल, चकराता सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं रामशरण
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने उन्हें देहरादून जिले की चकराता विधानसभा सीट से टिकट दिया है. रामशरण नौटियाल इसके पहले चकराता से ही जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. पिता के लिए वोट मांगने जुबिन नौटियाल भी देहरादून पहुंच चुके हैं.
- प्रताप नगर विधानसभा सीट: कांग्रेस और भाजपा के अलावा किसी को नहीं मिली सफलता
विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही प्रताप नगर विधानसभा सीट पर भी प्रत्याशियों ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है. लेकिन यहां के अभी तक का इतिहास रहा है कि कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा का ही प्रत्याशी विजयी रहा है. यहां विस्थापन, सड़कों के डामरीकरण के अलावा स्वास्थ्य और चिकित्सा जैसे मुद्दे अहम होंगे.
- रामनगर सीट से बीजेपी के इंदर रावत को टिकट नहीं मिलने पर समर्थक नाराज, निर्दलीय लड़ने की मांग
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जैसे ही बीजेपी ने टिकट बांटे, कई जगह विरोध के सुर भी फूटने लगे. नैनीताल के बाद रामनगर सीट पर भी भाजपाई नाराज नजर आ रहे हैं. सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत को टिकट नहीं मिलने से पार्टी कार्यकर्ता नाराजगी जता रहे हैं. उनका कहना है कि दीवान सिंह बिष्ट को पांच बार से पार्टी टिकट दे रही है. अब नए नेता को टिकट मिलना चाहिए. इंदर रावत के समर्थक उनसे निर्दलीय चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं.
- गणतंत्र के वीर: 26 जनवरी को उत्तराखंड के 104 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, ये रही पूरी लिस्ट
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट और सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की सूची उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दी है. इस बार 104 अधिकारी और पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा. सभी 104 अधिकारी और पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस के मौके उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सम्मानित करेंगे.
- क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने को सैन्य कर्मी ने गूगल से लिया नंबर, कॉल करते ही उड़े साढ़े तीन लाख
देहरादून में सैन्य कर्मी से साइबर ठगी हुई है. एक सैन्य कर्मी को अपने क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करना था. इसके लिए उन्होंने गूगल पर एसबीआई के कस्टमर केयर का नंबर तलाशा. गूगल से मिले नंबर पर फोन करने के बाद सैन्य कर्मी के अकाउंट से करीब साढ़े तीन लाख रुपए उड़ा लिए गए.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
रैलियों-रोड शो पर जारी रह सकता है बैन. उत्तराखंड क्रांति दल की तीसरी लिस्ट घोषित. आतंकी को शरण देने वाले 4 गिरफ्तार. उत्तराखंड भाजपा ने देहरादून पार्टी मुख्यालय में तैनात किए बाउंसर. पिता के चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगे जुबिन नौटियाल. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें