उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

उत्तराखंड बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी. रुड़की में मेडिकल स्टोर संचालक की गंगनहर में गिरने से मौत. चुनाव आयोग को बस देने से कतरा रहे देहरादून के सिटी बस संचालक. उत्तराखंड में कोरोना के इलाज पर भारी पड़ेगा विधानसभा चुनाव. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें....

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 20, 2022, 3:01 PM IST

  1. उत्तराखंड बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, 59 उम्मीदवारों में 5 महिलाओं को टिकट, खटीमा से लड़ेंगे धामी
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो गई है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 59 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इनमें पांच सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से प्रत्याशी होंगे.
  2. रुड़की में मेडिकल स्टोर संचालक की गंगनहर में गिरने से मौत
    रुड़की में गंगनहर रेलवे पुल पर हादसा हुआ है. मेडिकल स्टोर संचालक की गंगनहर में गिरने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  3. चुनाव आयोग को बस देने से कतरा रहे देहरादून के सिटी बस संचालक, ये है वजह
    देहरादून सिटी बस संचालक चुनाव आयोग को बस देने से कतरा रहे हैं. कारण ये है कि बस संचालकों को चुनाव आयोग बसों के अधिग्रहण के एवज में जो भुगतान कर रहा है वह बहुत कम है.
  4. अधर में लटका गौरीकुंड का विकास, जनता ने मढ़ा BJP-कांग्रेस पर दोष, दी चेतावनी
    केदारनाथ आपदा के 8 साल बीत जाने के बाद भी गौरीकुंड का विकास सरकारी फाइलों में भी नहीं दिख रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते गौरीकुंड में कुछ भी कार्य नहीं हुआ है. इस कारण यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को भारी मुसीबतों से जूझना पड़ता है.
  5. धर्म संसद पर बोले स्वामी कैलाशानंद गिरि, अनादिकाल से रही है परंपरा, जल्द लेंगे निर्णय
    हरिद्वार धर्म संसद पर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने अपनी प्रतिक्रिया जारी की है. स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा धर्म संसद अनादिकाल से चली आ रही परंपरा है. इसमें धर्म और समाज के हित वाले संतों का होना जरूरी है.
  6. उत्तराखंड में कोरोना के इलाज पर भारी पड़ेगा विधानसभा चुनाव, 15 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की लगी ड्यूटी
    उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. राज्य में पिछले कुछ दिनों में मरने वाले कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. लेकिन इन हालातों के बीच चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल छोड़ चुनाव ड्यूटी में भेजने की तैयारी चल रही है. आशंका है कि इससे कोरोना से निपटने में बड़ी दिक्कत पेश आ सकती है.
  7. चितई के ग्वेल्ज्यू देवता की शरण में पहुंचे किशोर उपाध्याय के समर्थक, लगाई न्याय की गुहार
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय इन दिनों राजनीतिक रूप से खाली हैं. कांग्रेस उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा चुकी है. इससे आहत किशोर उपाध्याय के समर्थक भगवान की शरण में हैं. किशोर के समर्थकों ने अल्मोड़ा में चितई के ग्वेल्ज्यू देवता से न्याय की गुहार लगाई है.
  8. पौड़ी के तीन अफसर निर्वाचन प्रशिक्षण से रहे गायब, अब दर्ज होगी एफआईआर
    निर्वाचन कार्य के प्रति लापरवाही बरतना तीन कार्मिकों को भारी पड़ गया है. निर्वाचन विभाग ने ईवीएम के चार दिवसीय प्रशिक्षण में नदारद रहने वाले एक पीठासीन व दो प्रथम मतदान अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के निर्देश जारी किए हैं. गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान 14 फरवरी को होना है. चुनाव संपन्न कराने के लिए सरकारी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
  9. TSR Inside Story: कहीं ये तो नहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव नहीं लड़ने की वजह !
    बुधवार को उत्तराखंड की राजनीति में सनसनीखेज घटनाक्रम हुआ. चार साल तक बीजेपी की सरकार में मुख्यमत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेपी नड्डा को पत्र लिखा और चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई. अब सवाल ये उठ रहा है कि त्रिवेंद्र ने ऐसा फैसला अचानक क्यों लिया. वो तो चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए थे.
  10. साइबर धोखाधड़ी मामलाः श्रीनगर कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 3 साल की सजा, ₹ 10 हजार जुर्माना
    साइबर धोखाधड़ी मामले में श्रीनगर कोर्ट ने आरोपी को 3 साल का कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है. मामला 2017 का है. आरोपी ने पीड़ित से धोखाधड़ी कर करीब ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details