उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

हेट स्पीट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस. स्वामी प्रसाद मौर्य को साक्षी महाराज ने बताया स्वार्थी, कहा- राजनीतिक जमीन खिसकी तो भाग खड़े हुए. धर्मांतरण का आरोप लगाकर चर्च में तोड़फोड़, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. संतों की सरकार को चेतावनी, दर्ज मुकदमे तुरंत लें वापस, माफी मांगे सरकार. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 12, 2022, 2:58 PM IST

  1. Hate Speech Case: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस
    हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा की अध्यक्षता वाली पीठ ने उत्तराखंड और दिल्ली सरकार को इस मामले में 10 दिनों में जवाब पेश करने को कहा है.
  2. संतों की सरकार को चेतावनी, दर्ज मुकदमे तुरंत लें वापस, माफी मांगे सरकार
    हरिद्वार के शांभवी धाम में धर्म संसद आयोजन समिति ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें 16 जनवरी को हरिद्वार के बैरागी कैंप में होने वाली प्रतिकार सभा की रूपरेखा बनाई गई. वहीं, महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार को तुरंत संतों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने चाहिए.
  3. देहव्यापार में तीन महिलाओं समेत 6 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने होटल किया सील
    सुल्तानपुर के मोहम्मदपुर कुन्हारी स्थित होटल प्रिंस में देह व्यापार की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी. ऐसे में पुलिस सूचना पर छापेमारी कर होटल प्रिंस से तीन महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
  4. स्वामी प्रसाद मौर्य को साक्षी महाराज ने बताया स्वार्थी, कहा- राजनीतिक जमीन खिसकी तो भाग खड़े हुए
    इन दिनों उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सरकार में मंत्री पद छोड़कर दूसरी पार्टियों में जाने वाले नेताओं की बाढ़ आई हुई है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज ने कहा कि इन नेताओं के पैरों तले से राजनीतिक जमीन खिसक रही है. इसलिए स्वार्थ पूर्ति के लिए वो भाग रहे हैं.
  5. धर्मांतरण का आरोप लगाकर चर्च में तोड़फोड़, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
    रुड़की पुलिस ने चर्च में तोड़फोड़ के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास अभी भी जारी है.
  6. आचार संहिता लगने के पांचवें दिन भी नहीं हटे पोस्टर बैनर, प्रशासन को चिढ़ा रहे मुंह
    उत्तराखंड में चुनाव की घोषणा होने के बाद आदर्श आचार संहिता लगे पांचवां दिन है. इसके बावजूद राजनीतिक दल और उनसे जुड़े नेता आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. सरकारी संपत्तियों और निजी भवनों पर लगे नेताओं के होर्डिंग, पेस्टर बैनर अभी भी जिला प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहे हैं.
  7. Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड, मैदानों में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन, येलो अलर्ट
    मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग में इन दो जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है.
  8. विधानसभा WAR: कालाढूंगी विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट, आइये जानते हैं जनता का मूड?
    कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. कालाढूंगी विधानसभा सीट भाजपा के लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. तो आइये जानते हैं क्या है यहां की जनता का मूड ?
  9. Uttarakhand Election: बीजेपी सरकार के 5 साल पर व्यापारियों से रायशुमारी, नई सरकार से क्या हैं अपेक्षाएं?
    बीजेपी सरकार के 5 साल के कार्यकाल को लेकर राजधानी देहरादून के व्यापारियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस पूरी रायशुमारी से जो बात निकलकर आई उसमें व्यापारियों का एक सुर में कहना है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने राज्य की कई विकास योजनाओं को लेकर काफी अच्छे निर्णय लिए लेकिन उन निर्णयों को धरातल पर उतारने में राज्य की अफरशाही पूरी तरह से लापरवाह नजर आई.
  10. Uttarakhand Assembly Election: वर्चुअल प्रचार-प्रसार में विरोधियों से एक कदम आगे बीजेपी
    बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर अपने दो बड़े वर्चुअल संवाद के लिए प्लेटफार्म तैयार कर रही है. जिसके माध्यम से प्रदेश कार्यालय से पार्टी के बड़े नेता अपने जिले और मंडल की इकाइयों में संवाद स्थापित करेंगे और वहां पर बूथ स्तर और फिर पन्ना प्रमुख तक बीजेपी अपने चुनावी प्रचार-प्रसार को अंजाम देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details