उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी

यूकेडी ने भी खेला वादों का नया दांव. सीएम धामी ने सैन्य धाम को लेकर की बैठक. चुनाव से पहले उत्तराखंड बीजेपी में बागियों की धाक. हरक सिंह रावत की बहू मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं लड़ना चाहती हैं चुनाव. साहब सिंह सैनी के समर्थकों ने पत्रकार को पीटा. सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 27, 2021, 2:43 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 2:57 PM IST

  1. मिशन 2022: यूकेडी ने भी खेला वादों का नया दांव, पहाड़ में युवाओं को मिलेंगे 400 रुपए प्रतिदिन
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का एलान होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जनता के बीच पहुंचकर अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं. उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी भी चुनावी कार्यक्रम में नैनीताल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
  2. सीएम धामी ने सैन्य धाम को लेकर की बैठक, निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैन्य धाम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सैन्य धाम के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
  3. चुनाव से पहले उत्तराखंड बीजेपी में बागियों की धाक, प्रचंड बहुमत भी दिख रहा बेबस
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी बागियों के आगे बेबस नजर आ रही है. यही कारण है कि इन दिनों बीजेपी हाईकमान भी बागियों को ज्यादा तवज्जो दे रहा है. इसकी एक झलक देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत कार्यक्रम में देखने को मिली.
  4. हरक सिंह रावत की बहू मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं लड़ना चाहती हैं चुनाव, ये है कारण
    कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू पूर्व मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि वो जनता की सेवा करना चाहती हैं और क्षेत्र की महिलाओं की समस्या को विधानसभा में उठाना चाहती हैं. अनुकृति गुसाईं मिस इंडिया रह चुकी हैं. वो अभिनय और मॉडिलिंग भी करती हैं.
  5. साहब सिंह सैनी के समर्थकों ने पत्रकार को पीटा, पहली पत्नी के धरने पर बैठने को लेकर हरदा से पूछा था सवाल
    उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी रहे साहब सिंह सैनी कांग्रेस के टिकट पर लक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. लेकिन टिकट मिलने से पहले ही उनके समर्थक अराजकता पर उतर आए हैं. साहब सिंह की रैली में आए हरीश रावत से जब सैनी की पहली पत्नी के धरने के बारे में पूछा गया तो सैनी के समर्थकों ने पत्रकार को पीटा. साहब सिंह सैनी के बुलाए सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी आए थे.
  6. सरोवर नगरी नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटक कर रहे जमकर मस्ती
    उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. वहीं नैनीताल में इस सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है. इससे पर्यटन कारोबारियों में खुशी है. वहीं नैनीताल घूमने आए पर्यटक भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
  7. सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
    श्रीनगर में शहीद जनरल बिपिन रावत की स्मृति में लक्ष्य कोचिंग सेंटर की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जनरल बिपिन रावत का पैतृक गांव पौड़ी जिले में ही है.
  8. हल्द्वानी में 30 दिसंबर को PM मोदी की जनसभा, SPG और नैनीताल SSP ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा
    आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 30 दिसंबर को पीएम मोदी की हल्द्वानी में बड़ी जनसभा होने जा रही है. पीएम की जनसभा को लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. शनिवार शाम नैनीताल एसएसपी ने जनसभा स्थल का जायजा लिया. तो वहीं, एसपीजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ सभा स्थल का जायजा लिया.
  9. डोईवाला में कई गांव सड़क सुविधा से वंचित, ग्रामीणों ने दी विस चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
    पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा के कई गांव आज भी सड़क से वंचित है. ग्रामीण काफी लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे है, लेकिन ग्रामीणों की मांगों पर सरकार और प्रशासन कोई विचार नहीं कर रहा है. आखिर में ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने पर आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में वोट नहीं देने का फैसला लिया है.
  10. काशीपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
    काशीपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Dec 27, 2021, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details