उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - अजय कोठियाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का किया भ्रमण

युवा CM धामी ने क्रिकेट में आजमाया हाथ. पूर्व MLA ओम गोपाल रावत ने नरेंद्रनगर से ठोकी ताल. अजय कोठियाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का किया भ्रमण. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने नैनीताल में डाला डेरा. कल देहरादून रेलवे स्टेशन के बजाए हरिद्वार से चलेंगी ये ट्रेन. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें....

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 21, 2021, 2:58 PM IST

  1. युवा CM धामी ने क्रिकेट में आजमाया हाथ, तेजस्वी सूर्या की युवा मोर्चा को 4 रन से हराया
    चुनावी माहौल के इतर आज देहरादून में क्रिकेट का मौसम था. आज देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड पर मुख्यमंत्री इलेवन और भारतीय जनता युवा मोर्चा के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीएम इलेवन ने तेजस्वी सूर्या की युवा मोर्चा इलेवन को 4 रन से हरा दिया. मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए एमडीडीए वीसी बृजेश संत को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
  2. पूर्व MLA ओम गोपाल रावत ने नरेंद्रनगर से ठोकी ताल, बोले- BJP टिकट दे या ना दे चुनाव तो लड़ना ही है
    टिहरी की नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी टिकट दे या ना दे लेकिन वो तो चुनाव लड़ेंगे. ओम गोपाल रावत ने एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से मिले आश्वासन के बाद यह फैसला लिया है.
  3. अजय कोठियाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का किया भ्रमण, देखी व्यवस्था
    उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (आप) के सीएम पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का भ्रमण किया. अजय कोठियाल दिल्ली के विनोद नगर स्थित राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने केजरीवाल सरकार के सरकारी स्कूल के मॉडल को समझा.
  4. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने नैनीताल में डाला डेरा, प्रीतम, रणजीत और मनीष खंडूरी कर रहे रैली
    उत्तराखंड कांग्रेस ने कुमाऊं इलाके में पूरी ताकत झोंक रखी है. पार्टी के तीन बड़े नेता अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभाएं कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी और कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने नैनीताल जिले में चुनावी रैली कीं. तीनों नेताओं ने बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का दावा किया है.
  5. रोडवेज कर्मियों की ग्रेच्युटी का मामला, HC ने UKTC MD से पूछा आपको निलंबित क्यों न कर दें ?
    उत्तराखंड रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों की ग्रेच्युटी और अन्य लाभ नहीं दिए जाने के मामले पर उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए एमडी उत्तराखंड परिवहन निगम अभिषेक रुहेला और वित्त नियंत्रक तंजीम अली से पूछा कि आपको निलंबित क्यों न किया जाए.
  6. यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल देहरादून रेलवे स्टेशन के बजाए हरिद्वार से चलेंगी ये ट्रेन
    देहरादून रेलवे स्टेशन से सफर शुरू करने वाले यात्रियों को कल (22 दिसंबर) थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि देहरादून से चलने वाली तीन ट्रेनों का संचालन कल हरिद्वार से होगा. सोमवार को रेलवे ने पंजाब में किसानों के आंदोलन की आशंका को देखते हुए देहरादून से अमृतसर जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस को अंतिम समय पर रद्द कर दिया गया है. टिकट लेने वाले यात्रियों को किराया लौटाया जा रहा है.
  7. चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने कसी कमर, रविवार की छुट्टी निरस्त, वोटर ID कार्ड भेजने का काम शुरू
    निर्वाचन आयोग भी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुट गया है. देहरादून जिला निर्वाचन अधिकारी आर राजेश कुमार ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की रविवार की छुट्टी भी निरस्त कर दी गई है.
  8. एक फार्मासिस्ट के भरोसे PHC पंजिटिलानी, ग्रामीणों ने की डॉक्टर तैनात करने की मांग
    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजिटिलानी में एक भी डॉक्टर नहीं है. इससे यहां की जनता को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. पीएचसी पंजिटिलानी एक मात्र फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है.
  9. कांग्रेस और BJP से आगे निकली AAP, 42 सीटों पर विधानसभा प्रभारी किए घोषित
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस से आगे निकलती दिखाई दे रही है. आम आदमी पार्टी हर स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुटी है. AAP ने प्रदेश में 42 विधानसभा सीटों पर विधानसभा प्रभारी घोषित कर दिए हैं.
  10. पिथौरागढ़ में कांग्रेस का महिला सम्मेलन, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
    आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पिथौरागढ़ के बिण ब्लॉक में कांग्रेस ने महिला सम्मेलन का आयोजन किया. इस मौके पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी ललिता सिंह, प्रदेश प्रभारी परमिंदर कौर और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य भी मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details