उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर का उद्घाटन

CM धामी ने अल्मोड़ा में किया रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर का उद्घाटन. BJP के विजय संकल्प यात्रा रथों का आज हर की पैड़ी पर पूजन. ऑनलाइन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी डीलरशिप के नाम पर देहरादून वासी से ठगे 10 लाख. पिथौरागढ़ पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह. आठ जिलों के लिए रवाना हुई सचल न्यायालय वैन. मसूरी में महिला को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 17, 2021, 3:00 PM IST

  1. CM धामी ने अल्मोड़ा में किया रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर का उद्घाटन, आजीविका महोत्सव में हुए शामिल
    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा पहुंचे हैं. सीएम उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी में आयोजित आजीविका महोत्सव में शिरकत कर रहे हैं. अल्मोड़ा पहुंचते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर का उद्घाटन किया है.
  2. BJP के विजय संकल्प यात्रा रथों का आज हर की पैड़ी पर पूजन, 18 को नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी
    भाजपा अपनी विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत कल (शनिवार 18 दिसंबर) हरिद्वार से करेगी. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. आज भाजपा अपने रथों का हर की पैड़ी पर पूजन करेगी. विजय संकल्प यात्रा के लिए मां गंगा से आशीर्वाद लिया जाएगा.
  3. ऑनलाइन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी डीलरशिप के नाम पर देहरादून वासी से ठगे 10 लाख, बिहार से दो गिरफ्तार
    देहरादून में ओला ऑनलाइन इलेक्ट्रिक स्कूटी डीलरशिप दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी की घटना हुई है. दो आरोपियों को उत्तराखंड एसटीएफ ने बिहार से गिरफ्तार किया है.
  4. पिथौरागढ़ पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, DRDO गेस्ट हाउस में अधिकारियों संग की बैठक
    उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एक दिवसीय भ्रमण पर आज पिथौरागढ़ पहुंचे हैं. राज्यपाल ने बैठक में जिलाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.
  5. नैनीताल: आठ जिलों के लिए रवाना हुई सचल न्यायालय वैन, HC के मुख्य न्यायाधीश ने दिखाई हरी झंडी
    नैनीताल हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान ने राज्य के लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए आठ जिलों के लिए सचल न्यायालय वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसके बाद गवाह वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला एवं अधीनस्थ न्यायालयों में गवाही दे सकेंगे.
  6. बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल का दूसरा दिन, बैंकों के निजीकरण का कर रहे हैं विरोध
    यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर हैं. बैंक कर्मचारी बैंकों के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. हल्द्वानी में आज बैंक कर्मचारियों ने जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया है.
  7. मसूरी में महिला को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, आरोपी पति गिरफ्तार
    मसूरी में पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश करने की घटना हुई है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में बेटे द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई.
  8. विकासनगर: सत्य साईं ट्रेडर्स पर इनकम टैक्स का छापा
    विकासनगर के कालसी हरिपुर में सत्य साईं ट्रेडर्स पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की है. टीम के साथ पुलिस भी मौजूद है. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं.
  9. गौरव हत्याकांड का खुलासा न होने पर ग्रामीणों ने एनएच पर लगाया जाम, SDM ने दिया आश्वासन
    अस्कोट निवासी गौरव उपाध्याय की मौत का खुलासा न होने से नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग का पर चक्का जाम किया. इस दौरान ग्रामीणों ने 25 दिसंबर तक हत्या का खुलासा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
  10. 18 दिसंबर से सुरई वन रेंज में शुरू होगी जंगल सफारी, CM धामी करेंगे उद्घाटन
    खटीमा स्थित सुरई वन रेंज में जंगल सफारी की शुरुआत होने जा रही है. जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी18 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details