उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - महिला को मिलेंगे 1000 रुपए

उत्तराखंड की 18 साल से ऊपर की हर महिला को मिलेंगे 1000 रुपए. ट्रैक्टर हादसे में दो लोगों की मौत. चारधाम प्रोजेक्ट की दो लेन की सड़क को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी. CM धामी ने की PM मोदी के विजन की तारीफ. गांव के पास अपने बच्चों के साथ घूम रहे भालू. युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोपी यूपी से गिरफ्तार. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 14, 2021, 3:01 PM IST

  1. बड़ी खबर: उत्तराखंड की 18 साल से ऊपर की हर महिला को मिलेंगे 1000 रुपए, केजरीवाल ने की घोषणा
    आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के काशीपुर में बड़ी चुनावी घोषणा की है. केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार बनने पर उत्तराखंड की 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1000 रुपए दिए जाएंगे. केजरीवाल ने ये भी घोषणा की है कि हर महीने ये राशि विधवा पेंशन और अन्य सहायता राशि से अलग होगी.
  2. लक्सर हादसा: ट्रक से टकराकर पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, दो की मौत, दो घायल
    रुड़की रोड पर सोलानी नदी पुल पर लंढौरा कस्बा से ईंटों से भरी ट्रॉली लक्सर की ओर आ रही थी. उसी दौरान एक ट्रक की साइड लगने से ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया. देखते-देखते ट्रैक्टर ट्रॉली पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी.
  3. चारधाम प्रोजेक्ट की दो लेन की सड़क को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, चीन बॉर्डर तक आसानी से पहुंचेगी सेना
    केंद्र की मोदी और उत्तराखंड की धामी सरकार के लिए सुप्रीम कोर्ट से अच्छी खबर आई है. चारधाम परियोजना के लिए सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने ऑल वेदर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना में सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की इजाजत दे दी है. इसके साथ ही डबल लेन हाइवे बनाने का रास्ता साफ हो गया है.
  4. CM धामी ने की PM मोदी के विजन की तारीफ, बोले- धार्मिक स्थलों में बह रही विकास की बयार
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया था. वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे दिन भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में शामिल होने से पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की जमकर तारीफ की.
  5. गांव के पास अपने बच्चों के साथ घूम रहे भालू, डरे हुए ग्रामीण घरों में हुए कैद
    उत्तरकाशी जिले के विकासखंड भटवाड़ी में भालुओं का आतंक देखने को मिल रहा है. आए दिन भालू किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं. भालुओं के डर से ग्रामीण जंगलों में भी नहीं जा रहे हैं.
  6. युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोपी यूपी से गिरफ्तार, ये है पूरा मामला
    युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने और फोन पर धमकाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सुरैधा, थाना ऐरवाकटरा, जनपद औरैया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और जिसे गांव से गिरफ्तार किया गया.
  7. हरिद्वार में ऑस्ट्रेलियन बीबीएल मैच पर सट्टा लगाते हरियाणा के चार लोग गिरफ्तार
    हरिद्वार में बीबीएल मैच पर सट्टा लगाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सट्टा लगाते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं.
  8. चुनाव से ठीक पहले द्वाराहाट में चर्चा का विषय बना 'मम्मी मेरे पापा कौन' पोस्टर, जांच में जुटा प्रशासन
    द्वाराहाट विधानसभा एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है. चुनाव से ठीक पहले क्षेत्र में कई जगह दीवारों पर लगाए गए पोस्टर सुर्खियां बने हुए हैं. लेकिन कोई भी राजनीतिक दल इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है.
  9. लालकुआं विधानसभा सीट से बीना जोशी ने ठोकी दावेदारी, हरीश चंद्र दुर्गापाल का क्या होगा?
    लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता बीना जोशी ने दावेदारी ठोक दी है. यहां से पूर्व में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे हरीश चंद्र दुर्गापाल कांग्रेस से प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन बीना जोशी के दावेदारी पेश करने से उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.
  10. इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत, स्कूल की दीवार गिरने से घायल हुए थे दो कामगार
    देहरादून के वसंत विहार थाना क्षेत्र में स्कूल की दीवार गिरने से दो मजदूर घायल हो गए. वहीं इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details