उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में CM समेत सभी नेताओं ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि. CDS बिपिन रावत के निधन से हरिद्वार के संत भी गमगीन. रामनगर के गन्ना किसान परेशान. वेलिंगटन में शहीदों को दी गई आखिरी सलामी. राहुल गांधी की रैली में दावेदारों के बीच होगा शक्ति प्रदर्शन. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें....

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Dec 9, 2021, 2:58 PM IST

  1. उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, CM समेत सभी नेताओं ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि
    उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. पहले दिन सभी नेताओं ने सदन में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान विधानसभा के सदस्यों ने सीडीएस बिपिन रावत के साथ जुड़ी उनकी अमिट यादों को ताजा किया.
  2. जब ETV भारत से बोले थे सीडीएस बिपिन रावत... 'भुला देश सुरक्षित हाथों में है'
    तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत हो गई. CDS बिपिन रावत की मौत के बाद से ही देशभर में शोक की लहर है. हर कोई CDS बिपिन रावत को अपनी-अपनी तरह से याद कर रहा है. ईटीवी भारत भी उनको याद कर रहा है, जब उन्होंने ईटीवी भारत से कहा था- भुला (उत्तराखंड में छोटे भाई को भुला कहते हैं) देश सुरक्षित हाथों में है.
  3. CDS बिपिन रावत के निधन से हरिद्वार के संत भी गमगीन, की पुनर्जन्म की कामना
    सीडीएस बिपिन रावत के निधन से पूरा देश गमगीन है. हरिद्वार के संत भी बेहद दुखी हैं. संतों ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी है. भावुक संतों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि सीडीएस बिपिन रावत का देश की सुरक्षा के लिए पुनर्जन्म हो.
  4. रामनगर के गन्ना किसान परेशान, सेंटर पर 10 से 15 दिन करना पड़ रहा इंतजार
    रामनगर के बढ़ियावाला गन्ना सेंटर में किसानों को गन्ना तौलाने के लिए 10 से 15 दिनों को इंतजार करना पड़ रहा है. जसपुर की नादेही शुगर मिल के पास गाड़ी नहीं होने के कारण गन्ना तौलने में देरी हो रही है.
  5. Bipin Rawat Chopper Crash: वेलिंग्टन में शहीदों को दी गई आखिरी सलामी
    भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में विमान हादसे में निधन हो गया था. इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 लोगों की मौत हुई है. दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों के पार्थिव शरीर को आज सुबह सेना के वेलिंग्टन अस्पताल से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया.
  6. राहुल गांधी की रैली में दावेदारों के बीच होगा शक्ति प्रदर्शन, भीड़ जुटाने का मिला लक्ष्य
    16 दिसंबर यानी विजय दिवस के मौके पर राहुल गांधी देहरादून के परेड ग्राउंड से जनता को संबोधित करेंगे. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के सामने राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने की बड़ी चुनौती है. साथ ही पीएम मोदी की जनसभा से दोगुनी भीड़ जुटाने का दावा भी कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस पदाधिकारी टिकट के दावेदारों को आलाकमान की नजर में आने के लिए ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की लक्ष्य दिया गया है.
  7. Bipin Rawat chopper crash: सामने आया हादसे से चंद मिनट पहले का वीडियो
    तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो दुर्घटना के चंद मिनट पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में हेलीकॉप्टर को धुंध में जाते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद हेलीकॉप्टर अदृश्य हो जाता है. जानकारी के अनुसार, नीलगिरि माउंटेन रेल ट्रैक पर ट्रेकिंग कर रहे पर्यटकों ने हादसे से चंद मिनट पहले यह वीडियो बनाया. बुधवार को हुई सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
  8. Bipin Rawat Cremation:आज शाम दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, शुक्रवार को अंतिम संस्कार
    तमिलनाडु में कुन्नूर के पास बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा. दोनों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली छावनी में करने की बात कही गई है.
  9. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन से बिरमोली खाल में शोक की लहर
    चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के निधन के बाद से पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक का माहौल गमगीन हो गया है. आज द्वारीखाल ब्लॉक के बिरमोली खाल में ग्रामीणों ने एक शोक सभा रखी है.
  10. OLX पर बेड बेचने के नाम पर महिला ने गंवाए लाखों रुपए, ऐसे हुई ठगी का शिकार
    देहरादून में ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है. यहां ओएलएक्स पर साइबर ठगों द्वारा बेड खरीदने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर डाली. पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना नेहरू कॉलोनी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details