उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद गौतम लाल

यशपाल आर्य के खिलाफ मामला दर्ज होने पर भड़के हरीश रावत. सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद गौतम लाल. MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक और Audio वायरल. अब साढ़े 7 किलो की जगह मिलेगा 20 किलो राशन. साढ़े तीन लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 7, 2021, 3:01 PM IST

  1. यशपाल आर्य के खिलाफ मामला दर्ज होने पर भड़के हरीश रावत, बोले- "जबरा मारे रोने न दे"
    यशपाल आर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर हरीश रावत का गुस्सा फूटा है. हरीश रावत ने मौन व्रत रखा और अपना विरोध जताया. साथ ही हरीश रावत ने कहा कि यशपाल आर्य को गिरफ्तार करने की साजिश हो रही है.
  2. उत्तराखंड STF को बड़ी कामयाबी, एजेंट कई राज्यों के GST को लगा रहे थे चूना, ऐसे हुआ खुलासा
    उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो वाहनों का ऑनलाइन बीमा करके लोगों को गुमराह करने के साथ राजस्व को चूना लगा रहा था. उत्तराखंड एसटीएफ ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ जारी है. उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक इस गिरोह का नेववर्क पूरे देश में फैला हो सकता है.
  3. MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक और Audio वायरल, दे रहे हड्डियां तोड़ने की धमकी
    विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक बार फिर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो एक पत्रकार की हड्डियां तोड़ने की बात कर रहे हैं. दरअसल, ये पत्रकार इस बार खानपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरने का मन बना रहा है, जो चैंपियन को खटक रहा है.
  4. सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद गौतम लाल, रो पड़ा पूरा गांव
    पैराट्रूपर जवान गौतम लाल का अलकनंदा के किनारे पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर पूरा माहौल गमगीन रहा. सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाए. शहीद के अंतिम संस्कार के समय पूरा गांव रो पड़ा.
  5. अब साढ़े 7 किलो की जगह मिलेगा 20 किलो राशन, सफेद कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज
    प्रदेश सरकार राज्य खाद्य योजना के तहत मिलने वाले साढ़े 7 किलो राशन की जगह पर अब कार्ड धारकों को 20 किलो राशन देने जा रही है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन अब मार्च 2022 तक मिलेगा.
  6. हरिद्वार में एक और लूट, बदमाशों ने शादी के घर को बनाया निशाना
    हरिद्वार में बदमाशों ने पुलिस को नाकों चने चबवा दिए हैं. इधर पुलिस एक मामले का खुलासा करती है, उधर बदमाश कोई दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दे देते थे. कल पुलिस ने बुजुर्ग दंपति के घर हुई लूट का खुलासा किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर एक और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.
  7. नैनीताल में रात को पति से हुई अनबन, सुबह महिला ने लगा ली फांसी, बेटे ने फंदे से लटके देखा
    नैनीताल शहर के स्टाफ हाउस क्षेत्र में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. वहीं विवाहिता के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
  8. साढ़े तीन लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, तीर्थनगरी को बनाया नशे का अड्डा
    तीर्थनगरी ऋषिकेश में रहने वाले एक नशे के सौदागर को मुनि की रेती थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मूलरूप से सहारनपुर का रहने वाला है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 3.50 लाख रुपए आंकी जा रही है.
  9. सेना में मेजर बताकर युवती से की दोस्ती, फिर अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी
    देहरादून में एक युवती ने युवक पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है.कोतवाली पटेल नगर प्रभारी रविन्द्र शाह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
  10. अल्मोड़ा: हवा में झूल गई बस, नीचे थी गहरी खाई, फिर क्या हुआ देखें वीडियो
    अल्मोड़ा के भतरौंजखान से रामनगर जा रही एक केएमओयू की बस पनुवाधोखन के पास सामने से आ रही गाड़ी को पास देने वक्त हादसे का शिकार होते-होते बच गई. बस का एक हिस्सा सड़क से बाहर हवा में लटक गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details