- PM मोदी का संबोधन, बोले- प्रदेश में 1 लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देहरादून में संबोधन शुरू हो गया है. पीएम ने कहा कि प्रदेश में 1,00,000 करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत की. यह योजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में महत्वपूर्ण साबित होंगी.
- PM मोदी की देहरादून रैली में जा रही बस और कार में भिड़ंत, तीन लोगों की मौत
दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर सहारनपुर के मोहण्ड के जंगल में बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए. बता दें कि प्राइवेट बस से लोग देहरादून में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने जा रहे थे.
- परेड ग्राउंड में PM मोदी की रैली में उमड़ी भीड़, 'नमो' को सुनने को बेकरार हैं लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच चुके हैं. देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की जनसभा के लिए सुबह से ही समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. भारी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने परेड ग्राउंड पहुंचे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों में पीएम मोदी के इस चुनावी दौरे को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.
- पीएम की रैली में रवाना होने से पहले ढोल की ताल पर थिरके MLA और पूर्व मेयर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर सभी में भारी उत्साह है. ऐसे में हरिद्वार की रुड़की सीट के विधायक प्रदीप बत्रा और हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग देहरादून रवाना होने से पहले ढोल की ताल पर थिरकते हुए नजर आए.
- ETV भारत ने किशोर उपाध्याय से पूछा क्या BJP में शामिल हो रहे हैं, उन्होंने दिया ये जवाब
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि पीएम मोदी इस बारे में अवश्य विचार करेंगे, क्योंकि पीएम मोदी ने उत्तराखंड और केदारनाथ में तपस्या की तो उनकी सरकार बनी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास इस समय काफी अच्छा मौका है, जब वो उत्तराखंडियों के ऋण से उऋण हो सकें.
- देहरादून में कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे, लगाए PM GO BACK के नारे
कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे का विरोध किया है. कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर प्रधानमंत्री गो बैक के नारे लगाए हैं. एश्ले हॉल चौक पर पुलिस ने आगे बढ़ रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोक दिया और हिरासत में लिया.
- उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देने पहुंचे PM मोदी, दून में रैली भी होगी
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे हैं. जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश को 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
- रुद्रपुर में चलती ट्रेन के सामने सेल्फी ले रहे थे अल्मोड़ा के दो युवक, कटकर मौत
चलती ट्रेन के सामने सेल्फी लेते समय दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक अल्मोड़ा के रहने वाले थे. ट्रेन देहरादून से काठगोदाम जा रही थी.
- दारोगा ने मौत के मुकदमे में बरती थी लापरवाही, DGP ने किया निलंबित
उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर सख्ती दिखाई. उन्होंने संबंधित सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच एसपी सिटी सरिता डोभाल को सौंपी है.
- रुड़की के मेयर गौरव गोयल को किससे है जान का खतरा, तीन दिन बाद करेंगे खुलासा
रुड़की मेयर गौरव गोयल ने निगम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि शहर में होने वाले निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. गौरव ने कहा कि उनकी जान को खतरा है. वो तीन दिन बाद बड़ा खुलासा करेंगे.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
PM मोदी बोले प्रदेश में 1 लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत की. PM मोदी की देहरादून रैली में जा रही बस और कार की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत. परेड ग्राउंड में PM मोदी की रैली में उमड़ी भीड़. पीएम की रैली में रवाना होने से पहले ढोल की ताल पर थिरके MLA और पूर्व मेयर. देहरादून में कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे. रुद्रपुर में दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
uttarakhand top ten news