उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - uttarakhand top 10 news

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 700 विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा उपाधि और 71 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि धामी सरकार भराड़ीसैंण में सत्र करानी ही नहीं चाहती है. पढ़िए दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top 10 news
uttarakhand top 10 news

By

Published : Nov 28, 2021, 2:59 PM IST

1-पतंजलि विवि: राष्ट्रपति ने 71 छात्र-छात्राओं को प्रदान किया स्वर्ण पदक, 700 को दी उच्च शिक्षा की उपाधि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 700 विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा उपाधि और 71 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए. इस मौके पर उन्होंने स्नातक स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी.

2-शीतकालीन सत्र में बदलाव पर बोले हरीश रावत, भराड़ीसैंण में सरकार को लगती है ठंड

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हुए बदलाव के बाद विपक्ष धामी सरकार पर हावी होता दिख रहा है. उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि धामी सरकार भराड़ीसैंण में सत्र करानी ही नहीं चाहती है.

3-IAS दीपक रावत की जल्द होगी पिटकुल से भी छुट्टी, सोशल मीडिया पर भी पकड़ हुई फीकी

उत्तराखंड ही नहीं देश भर में सोशल मीडिया पर अपने वीडियो को लेकर जाने जाने वाले IAS दीपक रावत इन दिनों सुर्खियों से कुछ दूर हैं. एक तरफ महत्वपूर्ण विभागों को उनसे लेकर उनका कद कम किया जा रहा है. तो वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया को लेकर उनकी पकड़ भी कुछ ढीली पड़ती दिख रही है.

4- मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरीश रावत पर कसा तंज, कहा- सपने भी डबल इंजन के आते होंगे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) आने में अब कुछ ही महीने बचे हुए है. ऐसे में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता ने सियासत बढ़ा दी है.

5-खतरे में निर्दलीय MLA की विधायकी, विधानसभा से जल्द जारी होंगे नोटिस

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले दो निर्दलीय विधायकों राम सिंह कैड़ा और प्रीतम सिंह पंवार की विधायकी खतरे में नजर आ रही है. मामला दल बदल कानून का उल्लंघन करने से जुड़ा हुआ है. इस संबंध में विधानसभा में याचिका दी गई है. अब विधानसभा अध्यक्ष जल्द ही इस संबंध में फैसला ले सकते हैं.

6- गणेश गोदियाल बोले- बीजेपी के कई विधायक संपर्क में, दावेदारी में कांग्रेसियों को देंगे वरीयता

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा से कई विधायक कांग्रेस पार्टी में आने की जुगत में लगे हुए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. लेकिन गणेश गोदियाल ने ऐसे विधायकों को अरमानों पर पानी फेर दिया है.

7-Mann Ki Baat में बोले मोदी- मेरे लिए PM पद सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए है

प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए अपनी देशवासियों से मुखातिब होते हैं. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन नेटवर्क के साथ आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर भी किया जाता है.

8-यूपी टीईटी पेपर लीक: दोनों परीक्षाएं कैंसिल, अभ्यर्थियों को फ्री में परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएगी सरकार

उत्तर प्रदेश पात्रता (UPTET) 2021 परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद दोनों पारियों की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं. पेपर रात से ही वायरल होने लगा था. यूपी एसटीएफ पूरे मामले की जांच कर रही है. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. एडीजी ने बताया है कि एक महीने के अंदर ही फिर से परीक्षा ली जाएगी.

9- उत्तराखंड में जारी है ठंड का सितम, ऐसा रहेगा तापमान

उत्तराखंड में ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

10-अभिनेता रजा मुराद को भाया जिम कॉर्बेट पार्क, कहा-बार-बार आने का करता है मन

रामनगर पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद (famous actor Raza Murad) को प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क बहुत पसंद आया. उन्होंने कहा कि वो फिल्म निर्माताओं से भी उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग करने को कहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details