उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

तीर्थ पुरोहितों ने किया सचिवालय कूच. रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में ऑडिटोरियम की छत पर चढ़े छात्र. पदम के फूलों से सराबोर हुई देवभूमि. ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत. सीएम धामी की जनता से अपील, कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का करें पालन. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Nov 27, 2021, 3:00 PM IST

  1. देवस्थानम बोर्ड का विरोध: तीर्थ पुरोहितों ने किया सचिवालय कूच, सुब्रमण्यम स्वामी ने किया समर्थन
    चारधाम देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने की मांग को लेकर आज तीर्थ पुरोहित आक्रोश रैली निकाल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए सरकार से इस काले कानून को वापस लिए जाने की मांग की.
  2. उत्तराखंड: लापरवाही की हद पार कर रहे लोग, अभी नहीं टला कोरोना का खतरा
    कोरोना की दो लहरों के दौरान बड़ी संख्या में मौत और ऑक्सीजन के लिए मारामारी का दर्द झेल चुके उत्तराखंडवासी कोरोना की दूसरी लहर खत्म होते ही बेहद लापरवाह हो गए हैं. ऐसे में खतरा पहले से ज्याद बढ़ गया है.
  3. रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में ऑडिटोरियम की छत पर चढ़े छात्र, आत्महत्या की दी चेतावनी
    उधमसिंह नगर जिले में शनिवार यानी आज रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में छात्रों ने एमएससी का कोर्स शुरू को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान दो छात्र नेता अपनी मांगों को लेकर कॉलेज के ऑडिटोरियम की छत पर चढ़ गए. जिससे प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए.
  4. सीएम धामी की जनता से अपील, कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का करें पालन
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना के नए वैरिएंट के दृष्टिगत प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पूरा पालन करें. कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में पूरा जन सहयोग मिला है. राज्य सरकार द्वारा कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी तैयारियां की गई हैं.
  5. पदम के फूलों से सराबोर हुई देवभूमि, इसलिए माना जाता है 'देववृक्ष'
    उत्तराखंड मे देवताओं का वृक्ष माना जाने वाला पयां (पदम) खिलने लगा है. धार्मिक महत्व वाले इस पेड़ को लोग बहुत ही पवित्र मानते हैं. अब इस पेड़ की गिनती संरक्षित श्रेणी के वृक्षों में होने लगी है. पहाड़ों में पदम ही एक ऐसा वृक्ष है, जिस पर पतझड़ के मौसम में फूल खिलते हैं.
  6. हरिद्वार: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत, वन महकमे पर उठ रहे सवाल
    राजाजी टाइगर रिजर्व में बीती रात एक मालगाड़ी की टक्कर से एक हाथी के बच्चे की मौत हो गयी. वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम कर दफना दिया है. हाथी के बच्चे की मौत के बाद से वनकर्मियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
  7. देहरादून: धोरण जाखन नहर में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
    देहरादून में धोरण जाखन नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  8. मिशन 2022: नेताओं ने कसी कमर, मंत्री बंशीधर भगत बोले- BJP को टक्कर देने वाली कोई पार्टी नहीं
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नेताओं ने कमर कस ली है. सभी नेता अपने क्षेत्र में कार्यक्रम कर अपना जनाधार बढ़ाने में लगे हुए हैं. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत भी इन दिनों अपनी विधानसभा कालाढूंगी में काफी एक्टिव दिख रहे हैं.
  9. NGT के नियम विरुद्ध यमकेश्वर तहसील के सामने हो रहा निर्माण, DM ने कही कार्रवाई की बात
    एनजीटी के नियमों का ताक पर रखकर यमकेश्वर तहसील कार्यालय के सामने बिरला इंटरनेशनल बंगले में गंगा के पास अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में जिलाधिकारी पौड़ी ने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी.
  10. उत्तराखंड के जेलों की हालत बेहद चिंताजनक, अपराधियों का नेटवर्क तोड़ना बड़ी चुनौती
    उत्तराखंड के जेलों की स्थिति बेहद खराब और चिंताजनक बनी हुई है. जेलों में बंदी रक्षक और अन्य कर्मचारियों की भारी कमी चल रही है. जेलों में कई तरह के संसाधन और स्टाफ की कमी के चलते कुख्यात अपराधियों से लेकर जेल पहुंचने वाले कैदियों की मॉनिटरिंग सही तरह नहीं हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details