उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड कांग्रेस की पहली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी

उत्तराखंड कांग्रेस की पहली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी. भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह खुली. लालकुआं से आनंद विहार के लिए सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन. आपदा सचिव ने HC में पेश किया शपथ पत्र. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Nov 24, 2021, 3:01 PM IST

  1. उत्तराखंड कांग्रेस की पहली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी, 2022 चुनाव के टिकट दावेदारों पर मंथन
    उत्तराखंड कांग्रेस में चुनाव को लेकर टिकट आवंटन की प्रक्रिया पर स्क्रीनिंग कमेटी ने अपनी पहली बैठक आहूत की. इस बैठक में कमेटी के सभी सदस्यों ने विधानसभा चुनाव के लिए तेजी से दावेदारों के नामों को स्क्रीनिंग के जरिए चुनने पर मंथन किया.
  2. भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह खुली, बनबसा बॉर्डर से 18 महीने बाद होगी वाहनों की आवाजाही
    बनबसा व्यापार मंडल के आग्रह नेपाल प्रशासन 18 महीने बाद भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह खोल दी है. वहीं, बनबसा बॉर्डर से वाहनों की आवाजाही हो सकती है.
  3. रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, लालकुआं से आनंद विहार के लिए सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन
    कोरोनाकाल के चलते लालकुआं से आनंद विहार के लिए सप्ताह में 2 दिन चलने वाली ट्रेन को बंद कर दिया गया था. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने ट्रेन का पुन: संचालन करने जा रहा है. जिसके लिए रेलवे प्रशासन ने टाइम टेबल जारी किया है. इज्जतनगर रेलवे मंडल द्वारा जारी निर्देश जारी किए गए हैं.
  4. उत्तराखंड में कौन संभालेगा एनडी तिवारी की विरासत? बेटे तक को नहीं दिला पाए थे टिकट
    एनडी तिवारी तीन बार यूपी और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही आंध्र प्रदेश के राज्यपाल और केंद्र में मंत्री की जिम्मेदारी निभाने वाले एक मात्र कांग्रेस के दिग्गज नेता है. वहीं, चुनाव नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस उनके नाम को अब चुनाव में भुनाने की कोशिश में जुटी हुई है. इसके अलावा उनके उत्तराधिकारी को लेकर भी सिसायत तेज हो गई है. उनकी राजनीतिक विरासत कौन संभालेगा? इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है.
  5. बलियानाला भूस्खलन मामला: आपदा सचिव ने HC में पेश किया शपथ पत्र, याचिकाकर्ता ने जताई आपत्ति
    नैनीताल के बलियानाला में पिछले कई सालों से लगातार भूस्खलन हो रहा है. इस मालमे में साल 2018 में नैनीताल निवासी सैय्यद नदीम मून ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. जिस पर लगातार सुनवाई चल रही है. बुधवार को इस बलियानाला भूस्खलन मामले में सैकेट्री डिजास्टर मैनेजमेंट एसए मुरुगेशन ने शपथ पत्र पेश किया.
  6. देहरादून रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म एंट्री टिकट के रेट हुए कम, देना होगा पूर्व निर्धारित शुल्क
    कोरोनाकाल में देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एंट्री टिकट के दाम में इजाफा हो गया था. वहीं, कोरोना के मामले कम होने के बाद अब पूर्व निर्धारित शुल्क कर दिया गया है. जिससे लोगों को अब अतिरिक्त धनराशि नहीं देनी होगी.
  7. सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका, जानिए क्या है गोल्ड का रेट
    देहरादून की बुलयिन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 48,570.0 रुपये चल रहा है. कल की तुलना में सोना आज 500.0 रुपये गिरा. वहीं, चांदी की चमक भी फिकी हुई है. एक किलोग्राम चांदी का रेट 64,010.0 रुपये रहा.
  8. सर्दियों में उत्तराखंड घूमने का बना रहे प्लान, तो ये लोकेशन हैं खास
    सर्दी के मौसम में हिल स्टेशन की सैर का अलग ही मजा है. बहुत से लोग तो घूमने के लिए ठंड के मौसम का बेसब्री से इंतजार करते हैं, ताकि वे बर्फ वाली जगहों पर घूमने का लुत्फ उठा सकें.
  9. 67 साल बाद समाल्टा के नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हुए चालदा महासू देवता
    चालदा महासू देवता करीब 67 साल बाद समाल्टा के नवनिर्मित मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ विराजमान हुए. खत समाल्टा समेत 11 गांव के श्रद्धालु चालदा महासू देवता को लाने के लिए 21 नवंबर को मोहना गांव गए थे. चालदा महाराज (देवता) मोहना गांव मे करीब दो वर्ष से प्रवास पर थे.
  10. इंडियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हरिद्वार की संध्या राजपूत ने जीता रजत पदक
    इंडियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के बैनर तले आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार की संध्या राजपूत ने रजत पदक जीत उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. संध्या राजपूत ने शादी के 17 सालों बाद पावर लिफ्टिंग को अपना जनून बनाया. हालांकि, संध्या पिछली बार इस प्रतियोगिता में गोल्ड भी जीत चुकी है. संध्या राजपूत अब तक कुल 18 पदक जीत चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details