उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

उत्तराखंड के मेजर विभूति ढौंडियाल को मिला मरणोपरांत शौर्य चक्र. उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक कल. शहीद के परिजनों ने किया शहीद सम्मान यात्रा का विरोध. एचपी कंपनी के श्रमिकों ने बूट पालिश कर निकाला गुस्सा. गन्ना किसानों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को दिखाए काले झंडे. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Nov 22, 2021, 3:00 PM IST

  1. Gallantry Awards 2021: उत्तराखंड के मेजर विभूति ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. सोमवार को दिल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह में उनकी पत्नी उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका कौल और मां ने राष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण किया.
  2. जानें, कौन थे शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल जिन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र मिला
    जम्मू-कश्मीर के पांच आतंकियों को ढेर करने वाले उत्तराखंड के मेजर विभूति ढौंडियाल को आज (22) मरणोपरांत शौर्य चक्र मिला से सम्मानित किया गया. जिस दिन विभूति शहीद हुए उस दिन उनका 35वां जन्मदिन था. शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल का जन्म 18 फरवरी 1985 को हुआ था.
  3. उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक कल, खेल नीति पर लग सकती मुहर
    उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक कल मंगलवार को सचिवालय में आयोजित की जानी है, जिसमें खेल नीति सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुहर लग सकती है.
  4. यहां भी विरोध: शहीद के परिजनों ने किया शहीद सम्मान यात्रा का विरोध, नहीं उठाने दी आंगन से मिट्टी
    पिथौरागढ़ जिले के एकमात्र अशोक चक्र विजेता शहीद बहादुर सिंह रावल के परिजनों और ग्रामीणों ने शहीद सम्मान यात्रा का विरोध करते हुए सैन्य धाम निर्माण के लिए आंगन की मिट्टी उठाने से मना कर दिया. मिट्टी लेने गए अधिकारियों के सामने परिजन व ग्रामीण धरने पर बैठ गए.
  5. रोजी-रोटी पर संकट: एचपी कंपनी के श्रमिकों ने बूट पालिश कर निकाला गुस्सा, बोले- पढ़े-लिखे हैं...
    रुद्रपुर स्थित सिडकुल की एचपी फैक्ट्री को प्रबंधन ने बंद कर दिया है. इसके बाद फैक्ट्री के करीब 500 से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं. कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले 80 दिनों से अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर सरकार और कंपनी प्रबंधन को जगाने की कोशिश कर रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को कर्मचारियों ने सड़क किनारे बैठ जूते पॉलिश कर विरोध जताया है.
  6. डोईवाला में गन्ना किसानों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को दिखाए काले झंडे
    देहरादून जिले के डोईवाला में स्थित शुगर मिल का पेराई सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. गन्ना पेराई सत्र के शुभारंभ पर पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को गन्ना किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान किसानों ने उनको काले झंडे भी दिखाए.
  7. मेडिकल ऑफिसर बनाने के नाम पर पूरे परिवार को दिया झांसा, ठगे ₹3.50 लाख
    देहरादून में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पटेल नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. लड़की ने बताया कि वो अबतक ₹3.50 लाख आरोपी के खाते में जमा करा चुकी है लेकिन नौकरी नहीं लगी.
  8. श्रीनगर में पानी के मीटर हटाने के लिए सड़कों पर उतरी कांग्रेस, राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी
    श्रीनगर में कांग्रेसियों ने स्थानीय जनता के साथ पानी के मीटरों हटाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्थानीय जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला.
  9. गढ़वाल विवि: UG फर्स्ट ईयर की ऑफलाइन क्लास 3 दिसंबर से होगी शुरू
    HNB गढ़वाल विवि के यूजी प्रथम वर्ष की कक्षाएं तीन दिसंबर से शुरू होगी. जबकि, पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं 22 नवंबर से शुरू होगी.
  10. विकासनगर में स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
    पछवा दून क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार अवैध नशे के खिलाफ चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है. चेंकिग के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को 13.77 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details