उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - कांग्रेस परिवर्तन यात्रा

BJP प्रदेश प्रभारी दुष्यंत ने किया कंगना का बचाव. बाबा बदरी के धाम पहुंचे हरीश रावत. एशिया के दूसरे सबसे ऊंचाई पर स्थित रांसी स्टेडियम में खेल महाकुंभ शुरू. पिथौरागढ़ में लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा. आम आदमी पार्टी का चुनावी शंखनाद.पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Nov 13, 2021, 3:00 PM IST

  1. BJP प्रदेश प्रभारी दुष्यंत ने किया कंगना का बचाव, कहा- उन्होंने की थी तुलना पर बयानबाजी से बचना चाहिए
    बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत के आजादी वाले बयान पर कांग्रेस हमलावर मुद्रा में हैं. वहीं, उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम कंगना रनौत के बयान पर बचाव करते नजर आए.
  2. बाबा बदरी के धाम पहुंचे हरीश रावत, बोले- सरकार बनी तो देवस्थानम बोर्ड करेंगे भंग
    उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज बदरीनाथ पहुंचे हैं. उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मोक्ष धाम पहुंचे. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले देवस्थानम बोर्ड को भंग करेंगे.
  3. एशिया के दूसरे सबसे ऊंचाई पर स्थित रांसी स्टेडियम में खेल महाकुंभ शुरू, खिलाड़ी दिखा रहे दम
    पौड़ी में युवा कल्याण विभाग की ओर से खेल महाकुंभ की शुरुआत की गई है. खेल महाकुंभ एशिया के दूसरे सबसे ऊंचे हाई एल्टीट्यूड में स्थित रांसी स्टेडियम में आयोजित किया गया है. खेल महाकुंभ में खिलाड़ी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
  4. चीन बॉर्डर पर पिथौरागढ़ में लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा, CM धामी ने किया लोकार्पण
    सीएम पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ दौरे पर हैं. सीएम यहां कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण किया. वहीं सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हर प्रदेशवासी की आन, बान और शान है. यहां लहराता ये तिरंगा आम जनमानस की देशभक्ति को और मजबूत करेगा.
  5. कॉर्बेट इन खूबियों के कारण बना बेस्ट वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन
    पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड ने तीन श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अवॉर्ड हासिल किए हैं. जिसमें से एक जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, जिसको बेस्ट वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन का अवॉर्ड मिला है.
  6. आम आदमी पार्टी का चुनावी शंखनाद, कर्नल कोठियाल ने पौड़ी में की जनसभा
    रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. वहीं, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार रिटायर कर्नल अजय कोठियाल ने पौड़ी कंडोलिया मंदिर में पूजा कर चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
  7. कोटद्वार में पुल की मांग को लेकर लोग मुखर, आंदोलन की दी चेतावनी
    युवा विकास समित बैनर तले दुगड्डा ब्लॉक में पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी है. आश्वासन के बावजूद पुल निर्माण शुरू न होने से आक्रोशित जुआ बंगला व भैड़गांव गांव के बाशिंदों ने एक बार फिर से लंगूर गाड़ नदी तट पर धरना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने पुल निर्माण न होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी है.
  8. अरे...यशपाल आर्य और उनके बेटे को इन्होंने कह दिया 'भगोड़ा', पढ़िए पूरा मामला
    प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोपण का दौर शुरू हो गया है. वहीं भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहन पाल ने यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य की कांग्रेस में वापसी को लेकर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य और संजीव निजी फायदे को लेकर लगातार पार्टी बदल रहे हैं.
  9. पर्यटन में उत्तराखंड को मिले तीन अवॉर्ड, केदारनाथ बेस्ट स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन घोषित
    पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड ने तीन श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अवॉर्ड हासिल किए हैं. इनमें प्रदेश ने बेस्ट वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन, बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन और बेस्ट स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन अवॉर्ड अर्जित किए. केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने पर्यटन मंत्री उत्तराखंड सतपाल महाराज को पुरस्कार प्रदान किए.
  10. ...तो क्या धामी नहीं होंगे अगले CM?, विजय बहुगुणा बोले- BJP में रिपीट की परंपरा नहीं
    उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सत्ताधारी दल बीजेपी हालांकि किसी चेहरे को अभी सीधे तौर पर तो मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं कर रही लेकिन वर्तमान युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी ही बीजेपी का अघोषित चेहरा माने जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी खुद सार्वजनिक तौर पर धामी की तारीफ कर उनकी पीठ थपथपा चुके हैं. लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा के बयान ऐसा नहीं लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details