उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड स्थापना दिवस

CM धामी ने गैरसैंण में परेड की ली सलामी. ग्रीष्मकालीन राजधानी में शीतकालीन सत्र पर भड़की कांग्रेस. हरीश रावत ने सड़कों पर गड्ढों को बताया सरकार का आपराधिक कृत्य. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे पौड़ी. भाई ने नाबालिग से किया दुष्कर्म. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Nov 9, 2021, 3:00 PM IST

  1. 22वां स्थापना दिवस: CM धामी ने गैरसैंण में परेड की ली सलामी, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
    उत्तराखंड के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले परेड की सलामी ली और प्रदेश और जनपदवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सीएम धामी ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया.
  2. ग्रीष्मकालीन राजधानी में शीतकालीन सत्र पर भड़की कांग्रेस, CM बोले- हरीश रावत नहीं करें चिंता
    सरकार ने गैरसैंण में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित करने का फैसला लिया है. ग्रीष्मकालीन राजधानी में शीतकालीन सत्र आहूत करने पर कांग्रेस भड़क गई है. पार्टी का कहना है कि यह कितना व्यवहारिक है कि भीषण ठंड में गैरसैंण में सत्र करवाया जा रहा है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी गैरसैंण को फिर से राजनीतिक मुद्दा बना रही है. इस पर सीएम धामी ने हरीश रावत से इस पर ज्यादा चिंता नहीं करने की बात कही है.
  3. स्थापना दिवस: हरीश रावत ने धारण किया 'मौन', सड़कों पर गड्ढों को बताया सरकार का आपराधिक कृत्य
    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुआं से काठगोदाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग 109 की हो रही दुर्दशा के खिलाफ गोरापड़ाव में मौन उपवास रखा. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपवास पर बैठे.
  4. स्थापना दिवस: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे पौड़ी, खेती कर रहीं महिलाओं से सीख लेने की दी नसीहत
    22वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल अपने प्रभारी जिले पौड़ी पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिकरत की और प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी. इस मौके पर उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश अभी जवान हुआ है और राज्य में अभी बहुत सा विकास ऐसा है जो सरकार को पूरा करना है. जनता को भी विकास की आस है.
  5. पद्मश्री पुरस्कार से नवाजे गए डॉ. भूपेंद्र कुमार और प्रगतिशील किसान प्रेमचंद शर्मा
    उत्तराखंड की पांच विभूतियों को इस साल पद्म पुरस्कारों से नवाजा गया है. जहां कल नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हैस्को प्रमुख पर्यावरणविद डॉ.अनिल प्रकाश जोशी को पद्मभूषण, जबकि पर्यावरणविद कल्याण सिंह और डॉ.योगी एरन को पद्मश्री सम्मान देकर सम्मानित किया. वहीं, आज चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. भूपेंद्र कुमार सिंह और किसान प्रेम चंद शर्मा को पद्मश्री सम्मान देकर सम्मानित किया गया.
  6. उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति, PM और CM ने दी बधाई, ये बोले मोदी
    उत्तराखंड आज अपना 22वां स्थापना दिवस मना रहा है. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह और कई महानुभावों ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
  7. एक्शन में विजिलेंस: सरकारी विभागों में करप्शन, इस TOLL FREE नंबर पर करें कॉल
    उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) विभाग ने राज्य के ज्यादातर सरकारी विभागों के अलावा स्कूल व शिक्षण संस्थान जैसे तमाम संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की अपील की है. साथ ही भ्रष्टाचार जैसे मामलों की शिकायत के लिए एक नया टोल फ्री नंबर- 1064 जारी किया है.
  8. रिश्ते हुए शर्मसार: भाई ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर चला पता
    देहरादून में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप उसके रिश्ते के भाई पर लगा है. नाबालिग जब सात महीने की गर्भवती हुई, तब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई. किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
  9. राज्य स्थापना दिवसः जानें इन 21 सालों में उत्तराखंड ने क्या खोया और क्या कुछ पाया
    उत्तराखंड अपना 22वां स्थापना दिवस मना रहा है. इन 21 सालों में उत्तराखंड ने बहुत कुछ खोया तो बहुत कुछ चुनौतियों पर हासिल भी किया. विरासत में मिला कर्ज इन 21 सालों में 55 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है तो पलायन का दर्द झेलने वाले गांव घोस्ट विलेज बन गए हैं. लेकिन इन्हीं 21 सालों में उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश बनकर उभरा है. साथ ही पहाड़ में रेल का सपना भी सच होता दिख रहा है.
  10. राज्य स्थापना दिवस पर 12 लोगों को मिले सम्मान मेडल, CM बोले- जल्द भरेंगे 24 हजार सरकारी पद
    आज उत्तराखंड अपना 22वां स्थापना दिवस मना रहा है. राजधानी देहरादून में इस मौके पर समारोह का आयोजन किया पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में गवर्नर गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोनों पहुंचे. भव्य परेड देखकर पुलिस लाइन में मौजूद लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details