उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - गंगोत्री धाम के कपाट बंद

हरीश रावत बोले प्रधानमंत्री ने पूजा नहीं अहंकार का प्रदर्शन किया. गंगोत्री धाम के कपाट बंद. PM मोदी के केदारनाथ दौरे पर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हुईं ट्रोल. दिवाली पर 6000 से ज्यादा यात्रियों ने किए चारधाम के दर्शन. PM मोदी बोले भविष्य में कार से होगी केदारनाथ यात्रा. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Nov 5, 2021, 2:59 PM IST

  1. हरीश रावत बोले- प्रधानमंत्री ने पूजा नहीं अहंकार का प्रदर्शन किया
    आज कांग्रेस और भाजपा दोनों ही भगवान भोलेनाथ की शरण में हैं. इस दौरान हरीश रावत ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि शिव पूजा को अहंकार का प्रदर्शन बताया है.
  2. गंगोत्री धाम के कपाट बंद, अब 6 माह मुखबा में होंगे मां गंगा के दर्शन
    उत्तराखंड में चारधाम यात्रा समापन की ओर है. इसकी शुरुआत गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के साथ हो चुकी है. ऐसे में आज शुक्रवार को गंगोत्री धाम के कपाट विधि विधान के साथ अगले 6 माह के लिए बंद हो गए हैं.
  3. PM मोदी के केदारनाथ दौरे पर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला क्यों हो रहीं ट्रोल?
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज केदारनाथ धाम पहुंचते ही अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ट्रोल हो गई हैं. दरअसल, उर्वशी रौतेला की ट्रोलिंग होने का कारण खुद उनकी एक पोस्ट है. अपनी पोस्ट में उर्वशी रौतेला आदि गुरु शंकराचार्य और केदारनाथ धाम की बात कर रही थीं, लेकिन फोटो उन्होंने बदरीनाथ धाम की पोस्ट की है.
  4. केदारनाथ धाम में PM मोदी के भाषण का वो हिस्सा, जो आगामी चुनाव में BJP के लिए होगा फायदेमंद
    यूं तो पीएम मोदी का केदारनाथ धाम का दौरा आध्यात्मिक था लेकिन पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऐसा कुछ कह दिया है कि जो आने वाले चुनाव में बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा. दरअसल, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया है कि उनकी सरकार ने सैनिकों, युवाओं और महिलाओं के हित के लिए काम किया है.
  5. PM का भाषण: 3 बार 'जय बाबा केदार' के जयघोष से शुरुआत, बोले- समय के दायरे से नहीं डरता भारत
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन बार केदारनाथ का जयकारा- जय बाबा केदार, कहकर लगाया. लोगों ने उनके सुर में सुर मिलाया. प्रधानमंत्री ने केदारनाथ के कार्यक्रम को दैवीय आभा से सुसज्जित पवित्र कार्यक्रम बताया. पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर कोने के लोग आज केदारनाथ की इस पवित्र भूमि से पवित्र माहौल के साथ आत्मिक रूप से जुड़े हैं और हमें वर्चुअली आशीर्वाद दे रहे हैं.
  6. चारधाम: दिवाली पर 6000 से ज्यादा यात्रियों ने किए दर्शन, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 4.5 लाख पार
    4 नवंबर को यानी दीपावली के दिन 6 हजार 289 तीर्थ यात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए हैं. चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो चुके हैं. चारों धामों में साढ़े चार लाख से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं.
  7. PM मोदी बोले- भविष्य में कार से होगी केदारनाथ यात्रा, रोपवे से पहुंचेंगे हेमकुंड साहिब
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ से अपने भाषण में कहा कि आने वाले दिनों में श्रद्धालु कार से केदारनाथ आएंगे. इस पर काम चल रहा है. पीएम ने कहा कि हेमकुंड साहिब की यात्रा रोपवे के सहारे आसान बनाई जाएगी. उत्तराखंड में ये दोनों यात्राएं सबसे दुर्गम हैं. केदारनाथ जाने के लिए करीब 17 किलोमीटर पैदल चढ़ाई चढ़नी पड़ती है तो हेमकुंड साहिब के लिए 15 से 19 किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ती है.
  8. नासा के वैज्ञानिक रक्षित ने बताया भारत में हैं एस्ट्रो टूरिज्म की संभावनाएं
    अमेरिका का नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन इन दिनों लाल ग्रह (मंगल) पर पानी का पता लगाने में जुटा है. इसके लिए मंगल मिशन मार्स इंसाइट लैंडर लाल ग्रह अभियान चल रहा है. नासा में बतौर वैज्ञानिक काम कर रहे उत्तराखंड के नैनीताल निवासी डॉक्टर रक्षित जोशी इन दिनों दीपावली पर घर आए हैं. उन्होंने नासा के इस अभियान और भारत में एस्ट्रो टूरिज्म की संभावनाओं के बारे में बताया.
  9. विकास-वैक्सीनेशन के लिए PM ने थपथपाई CM धामी की पीठ, बोले- होम स्टे से बढ़ा आत्मविश्वास
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब केदारनाथ में बोले तो आदि गुरु शंकराचार्य को याद करते हुए उत्तराखंड के विकास की भी तारीफ की. उन्होंने यहां बढ़ते होम स्टे के प्रचलन की तारीफ की तो केदारनाथ के पुनर्निर्माण को लेकर लगातार अपनी सक्रियता का भी जिक्र किया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने दो बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की.
  10. पीएम मोदी ने कहा- जब भी केदारनाथ आता हूं, यहां के कण-कण से जुड़ जाता हूं
    अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश तो इतना विशाल है, इतनी महान ऋषि परंपरा है. एक से बढ़कर एक तपस्वी आज भी भारत हर कोने में आध्यात्मिक चेतना को जगाते रहते हैं. जो आज यहां भी मौजूद हैं. अगर में इनके नाम लेने लग जाऊं तो एक सप्ताह से अधिक का समय लग जाएगा, अगर किसी का नाम लेना भूल जाऊं जो यह बहुत बड़ा पाप होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details