उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - धनतेरस

बुजुर्ग और दिव्यांग घर बैठे पोस्टल बैलेट से दे सकेंगे वोट. कुमाऊं मंडल में 9 महीने में हुईं रेप की 246 घटनाएं. केदारनाथ पहुंचे पंजाब CM चन्नी और सिद्धू. देहरादून में Traffic Volume sensor फेल. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Nov 2, 2021, 2:58 PM IST

  1. उत्तराखंड विस चुनाव: इस बार बुजर्ग, दिव्यांग घर बैठे पोस्टल बैलेट से दे सकेंगे वोट
    इस बार विधानसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन पहली बार 80 साल से ऊपर या शारीरिक रूप से कमजोर लोगों के लिए घर बैठे वोट देने का अधिकार देने जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव में शारीरिक रूप से कमजोर लोग घर बैठे पोस्टल बैलेट से वोट दे सकेंगे.
  2. उत्तराखंड में महफूस नहीं महिलाएं, 9 महीने में हुईं रेप की 246 घटनाएं
    उत्तराखंड में लगातार महिला अपराधों में इजाफा हो रहा है. कुमाऊं मंडल में पिछले 9 महीने में 246 महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं हुईं हैं. इसके साथ ही अन्य तरह के महिला अपराधों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है.
  3. बाबा केदार के दर्शन करने बर्फबारी के बीच धाम पहुंचे पंजाब CM चन्नी और सिद्धू
    पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं ने बाबा केदार के दर्शन किये हैं. केदारनाथ धाम में बर्फबारी भी हो रही है. उससे पहले सीएम चन्नी और सिद्धू समेत कई नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व पंजाब प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात की थी.
  4. देहरादून में Traffic Volume sensor फेल, मैनुअल तरीके से हो रहा ट्रैफिक संचालन
    देहरादून शहर में लोगों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए पांच चौराहों पर Traffic Volume sensor लगाया गया था, लेकिन यह सेंसर ठीक से काम नहीं कर रहा है. इन चौराहों पर अभी भी लोग लंबे जाम से जूझ रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस को मैनुअल तरीके से यातायात सुचारू करना पड़ रहा है.
  5. कांग्रेस ने केंद्र व राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा- जनता जल्द देगी जवाब
    कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने कांग्रेस ने केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता परेशान है.
  6. दीपावली पर मिलावटखोर आपकी सेहत से कर सकते हैं खिलवाड़, खाद्य विभाग लाचार
    दीपावली का पर्व मुंह मीठा किए बिना अधूरा सा लगता है. लेकिन अगर आप इस दीपावली बाजार से मिठाई खरीदने वाले हैं, सावधानी से खरीदारी करें. इस त्योहारी सीजन में मिलावटखोर मिठाई से आपकी सेहत खराब कर सकते हैं.
  7. ...तो मोदी VS हरीश रावत पर होगा आगामी चुनाव!, अमित शाह ने यूं पलट दी बाजी
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उत्तराखंड दौरे से बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आगामी चुनाव बीजेपी वर्सेस कांग्रेस नहीं बल्कि मोदी वर्सेस हरीश रावत होने जा रहा है. अमित शाह ने अपने 29 मिनट के भाषण में स्थानीय मुद्दों से हटकर 8 से 10 मिनट हरीश रावत को देकर चुनाव का रुख मोदी वर्सेस हरीश रावत कर दिया है, जबकि कांग्रेस ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती है.
  8. चारधाम: ट्रैवल एजेंसियों ने नहीं किया यात्रियों को भुगतान, पर्यटन अधिकारी ने कार्रवाई की कही बात
    कोविड संक्रमण के चलते चारधाम यात्रा इस बार देरी से शुरू हुई. लेकिन पूर्व में श्रद्धालुओं द्वारा की गई बुकिंग का ट्रैवल एजेंसी संचालकों ने भुगतान नहीं किया है. जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल का कहना है कि इस संदर्भ में ट्रैवल एजेंसी संचालकों से बात की जा रही है.
  9. कूड़ा जलाने पर SDM ने चरखी संचालकों पर की कार्रवाई, जारी किया नोटिस
    लक्सर में शिकायतों पर एसडीएम वैभव गुप्ता ने रजबपुर गांव में दो गन्ना चरखी पर छापा मारा. साथ ही एसडीएम ने दोनों गन्ना चरखी संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है.
  10. लक्की ड्रॉ स्कीम विजेताओं को सीएम करेंगे पुरस्कार वितरित, डीएम की पहल लाई रंग
    देहरादून में जिला प्रशासन की कोविड वैक्सीनेशन के लिए अनोखी पहल देखने को मिल रही है. अक्टूबर 18 से शुरू हुए इस कार्यक्रम को 2 नवम्बर तक आयोजित किया गया. जिलाधिकारी सभागार में कोविड की दूसरी वैक्सीन लगाने वाले लोगों के कूपन का पिटारा खोला जाएगा. वहीं, जिलाधिकारी आर राजेश कुमार की इस पहल से बंपर वैक्सीनेशन हुआ. ऐसे में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विजेताओं को इनाम वितरित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details