उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - त्रिवेंद्र सिंह रावत का विरोध

केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों ने BJP नेताओं की एंट्री बैन की. केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का जबरदस्त विरोध. उत्तराखंड में खुला पहला इंटरनेट एक्सचेंज. रुड़की में बाइक सवार 4 बदमाशों ने महिला को मारी गोली. देवस्थानम बोर्ड के विरोध में गंगोत्री बाजार बंद. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Nov 1, 2021, 2:59 PM IST

  1. PM मोदी के दौरे से ठीक पहले केदारधाम में 'बवाल', तीर्थ पुरोहितों ने BJP नेताओं की एंट्री बैन की
    पीएम मोदी के इस दौरे से ठीक पहले केदारनाथ में बवाल शुरू हो गया है. तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज ने धामी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है और बीजेपी नेताओं की एंट्री को ही बैन लगा दिया है.
  2. केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की NO ENTRY, पुरोहितों का जबरदस्त विरोध, Go Back के लगाए नारे
    केदारनाथ धाम पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को तीर्थ पुरोहितों के विरोध का सामना करना पड़ा. देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को धक्का देकर धाम से वापस लौटा दिया. साल 2019 में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में ही देवस्थानम बोर्ड को लागू किया गया था.
  3. रुड़की में बाइक सवार 4 बदमाशों ने महिला को मारी गोली, बेटे को दवा दिलाने जा रही थी
    मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार चार युवकों ने एक महिला को गोली मार दी. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल महिला को सिविल अस्पताल रुड़की से हायर सेंटर रेफर किया गया है.
  4. डोईवाला पहुंचे पूर्व सीएम हरदा, गन्ना किसानों की मांगों का किया समर्थन
    डोईवाला में गन्ना किसानों ने गन्ने के समर्थन मूल्य घोषित नहीं करने पर सांकेतिक धरना दिया. पूर्व सीएम हरीश रावत गन्ना किसानों का समर्थन करने डोईवाला पहुंचे हैं. उन्होंने सरकार से गन्ने के समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की है.
  5. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने राहुल गांधी को कहा 'पप्पू', कांग्रेसियों ने जताया विरोध
    कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कीर्तिनगर में राहुल गांधी को पप्पू कहने पर कांग्रेस में जबरदस्त आक्रोश है. गुस्साए कांग्रेसियों ने सुबोध उनियाल का पुतला फूंका और सुबोध उनियाल से माफी मांगने की मांग की है.
  6. देवस्थानम बोर्ड के विरोध में गंगोत्री बाजार बंद, तीर्थ पुरोहितों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
    देवस्थानम बोर्ड के विरोध में व्यापारियों ने गंगोत्री बाजार को पूरी तरह से बंद रखा है. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने जुलूस प्रदर्शन किया. गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि अगर यह बोर्ड भंग नहीं किया गया तो आगे और भई उग्र आंदोलन किया जाएगा.
  7. चोपता में तुंगनाथ महोत्सव का आगाज, सीएम धामी ने किया शुभारंभ
    सीएम पुष्कर सिंह धामी भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर आगमन पर मक्कूमठ आयोजित तुंगनाथ महोत्सव में शिरकत की है. उनके साथ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद हैं.
  8. पौड़ी: हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं का नजदीक से दीदार कर सकेंगे पर्यटक
    नगर पालिका पौड़ी ने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर पालिका भवन में आठ लाख रुपये की लागत से दूरबीन लगाई जा रही है. जिसके सहारे यहां आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं का नजदीक से दीदार कर सकेंगे.
  9. देखो सरकार! ये है स्वास्थ्य सेवाओं का हाल, कंधों पर झूलती 'जिंदगी'
    आजादी के इतने साल बाद भी टिहरी के प्रतापनगर के पिपलोगी गांव में सड़क नहीं पहुंच पाई है. जिससे यहां के ग्रामीण काफी परेशान है. लंबे समय से ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई भी संबंधित अधिकारी सुध नहीं ले रहा है.
  10. उत्तराखंड में खुला पहला इंटरनेट एक्सचेंज, केंद्रीय IT राज्यमंत्री और सांसद अनिल बलूनी ने किया उद्घाटन
    उत्तराखंड को इंटरनेट सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है. देहरादून के आइटी पार्क में स्थापित किए गए राज्य के पहले और देश के दसवें इंटरनेट एक्सचेंज का केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने उद्घाटन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details