उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

कांग्रेस छोड़ने की चर्चा को प्रीतम ने बताया अफवाह. हर्षिल-छितकुल के लखमा पास पर 8 ट्रैकर्स समेत 11 लोग लापता. उत्तराखंड में 3 दिन बाद थमी बारिश. बर्फबारी के चलते ITBP के तीन पोर्टर लापता. हरीश रावत ने पंजाब की जिम्मेदारियों से मांगी मुक्ति. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 20, 2021, 2:58 PM IST

  1. कांग्रेस छोड़ने की चर्चा को प्रीतम ने बताया अफवाह, बोले- BJP है डूबता जहाज
    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी को डूबता हुआ जहाज बताया है. उन्होंने कहा कि उनके बीजेपी में जाने की अफवाहों पर ध्यान न दें.
  2. हर्षिल-छितकुल के लखमा पास पर दिल्ली-कोलकाता के 8 ट्रैकर्स सहित 11 लोग लापता
    उत्तराखंड के हर्षिल और हिमाचल के छितकुल में लखमा के पास 8 ट्रैकरों समेत 11 लोग लापता हो गए हैं. खराब मौसम के कारण उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. ये ट्रैकर दिल्ली और कोलकाता से आए थे. एक हेलीकॉप्टर सहित SDRF की टीम ट्रैकर्स के खोज-बचाव के लिए मौके के लिए रवाना हो गई है.
  3. उत्तराखंड में 3 दिन बाद थमी बारिश, नैनीताल में 50 करोड़ से अधिक का नुकसान
    उत्तराखंड में बारिश के कारण कई मार्ग बाधित हैं. वहीं, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर जाने वाले यात्री इन रूटों से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले यात्री वाया भवाली-रामगढ़-धानाचूली- शहरफटक से अल्मोड़ा पहुंच सकते हैं.
  4. उत्तरकाशी: बर्फबारी के चलते ITBP के तीन पोर्टर लापता, वायुसेना करेगी मदद
    15 अक्टूबर को ITBP की टीम तीन पोर्टरों के साथ भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त के लिए रवाना हुई थी. 17 अक्टूबर को लौटते वक्त बर्फबारी के चलते तीनों पोर्टर रास्ता भटक गए थे. अभी उनका पता नहीं चल पाया है. ऐसे में इनकी खोजबीन से लिए वायु सेना से भी मदद मांगी गई है.
  5. हरीश रावत ने पंजाब की जिम्मेदारियों से मांगी मुक्ति, बोले- उत्तराखंड को देना चाहता हूं समय
    हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक खुला पत्र भी लिखा है. जिसमें हरीश रावत ने कहा कि वह उत्तराखंड के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होना चाहते हैं. ऐसे में वर्तमान में उन्हें पंजाब के दायित्व से मुक्त कर दिया जाए.
  6. कांग्रेस नेता ने भाजपा पर लगाए आरोप कहा- आपदा में आलीशान भवन भी नहीं आया कोई काम
    कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने प्रशासनिक अधिकारियों पर भाजपा के एजेंट के तौर पर कार्य करने का आरोप लगाया है.
  7. बारिश के कारण परिवहन निगम की 150 बसों के पहिए ठप, लाखों का नुकसान
    राज्य में बीते दिनों से लगातार हुए बारिश के कारण कुमाऊं मंडल में पहाड़ के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं. ऐसे में इसका असर उत्तराखंड परिवहन निगम के ऊपर भी पड़ा है. जगह-जगह पहाड़ों पर लैंडस्लाइड और सड़क टूटने के चलते सड़क मार्ग बंद है. जिसके चलते कुमाऊं मंडल के चार रोडवेज डिपो से संचालित होने वाली करीब 150 बसों के पहिया ठप हो गए हैं.
  8. उत्तराखंड से राहत भरी खबर, चारधाम यात्रा हुई सुचारू
    उत्तराखंड में आज मौसम सामान्य होने के बाद पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर चारधाम यात्रा को सुचारू कर दिया है.
  9. मछली पकड़ो, इनाम पाओ प्रतियोगिता चढ़ी बारिश की भेंट, मायूस हुए एंगलर
    पौड़ी में आयोजित एंगलिंग प्रतियोगिता बारिश के कारण सफल नहीं हो पाई. तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन से ही भारी बारिश के कारण नयार नदी का पानी मटमैला हो गया था. इस कारण आखिरी के दो दिन प्रतियोगिता हो ही नहीं पाई. एंगलिंग प्रतियोगिता में महासीर मछली को पकड़ने की कला का प्रदर्शन करना था.
  10. केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह हो रहा भूस्खलन, लोग परेशान
    उत्तराखंड में तीन दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है. लेकिन केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी दरकने लगी है. जिस कारण तीर्थयात्रियों और केदारघाटी की जनता को फिर से मुसीबतों का सामना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details