उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

CM धामी ने बारिश-बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण. उत्तराखंड में बारिश से 20 की मौत. हरक-काऊ से मिलने पहुंचे प्रीतम और ब्रह्मस्वरूप. नैनीताल में लैंडस्लाइड से 10 लोगों की मौत. शहीद नायक हरेंद्र को दी गयी अंतिम विदाई. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 19, 2021, 2:59 PM IST

  1. उत्तराखंड में बारिश का कहर, CM धामी ने प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण
    बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गौचर से पीपलकोटी तक यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामगढ़ पहुंच चुके हैं और आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं.
  2. उत्तराखंड में 20 की मौत, बारिश-बाढ़ और लैंडस्लाइड से हालात बेकाबू, सेना बुलाई
    उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण हालात बहुत खराब हो चले हैं. प्राकृतिक आपदा से अबतक उत्तराखंड में 20 लोगों की जान चली गई है. कई स्थानों का मुख्यधारा से संपर्क कट गया है. नैनीताल जिले के ही रामगढ़ में एक मकान के ऊपर मलबा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है.
  3. हरक-काऊ से मिलने पहुंचे प्रीतम और ब्रह्मस्वरूप, बंद कमरे में बैठक जारी
    विधायक उमेश शर्मा काऊ, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के निजी आवास पर पहुंचे हैं. सभी नेताओं के बीच बंद कमरे में बैठक जारी है.
  4. नैनीताल में लैंडस्लाइड से 10 लोगों की मौत, यूपी-बिहार के 5 मजदूर शामिल
    नैनीताल जिले में बारिश और लैंडस्लाइड से 10 लोगों की मौत हो गई है. रामगढ़ के झुतिया गांव में मलबे की चपेट में आने से पांच मजदूरों की मौत हुई है. इनमें दो मजदूर बिहार और तीन यूपी के रहने वाले थे. मुक्तेश्वर इलाके में तीन लोगों की मौत हुई है. नैनीताल-अल्मोड़ा जिले की सीमा पर भी दो लोगों की मौत हुई है.
  5. VIDEO: देखते ही देखते थराली में मकान हुआ जमींदोज, कई संपर्क मार्ग बंद
    बीते दिन से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है.थराली के सिमलसैंण में भारी बारिश से एक मकान जमींदोज हो गया. वहीं, थराली ग्वालदम-कर्णप्रयाग मोटरमार्ग मलबा आने से बाधित हो गया है.
  6. कॉर्बेट के रिजॉर्ट में घुसा कोसी का पानी, पर्यटकों की कारें डूबीं
    उत्तराखंड में नदियां उफान पर हैं. ज्यादातर नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है. रामनगर में कोसी नदी का पानी कॉर्बेट के रिजॉर्ट में घुस गया है. इससे वहां खड़ी पर्यटकों की कारें डूब गई हैं. इस कारण पर्यटक रिजॉर्ट में ही फंसकर रह गए हैं.
  7. श्रीनगर: नम आंखों से शहीद नायक हरेंद्र को दी गयी अंतिम विदाई
    जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए नायक हरेंद्र सिंह का आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
  8. हरीश रावत ने गौला पुल का किया निरीक्षण, लोगों की मौत पर जताया दु:ख
    प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. ऐसे में पूर्व सीएम हरीश रावत ने क्षतिग्रस्त गौला पुल का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली.
  9. हरिद्वार: खतरे के निशान के ऊपर बह रही गंगा, कई घाट हुए जलमग्न
    हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर भी चेतावनी के निशान 294 मीटर से लगभग 0.35 सेंटीमीटर ऊपर है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
  10. देहरादून: त्योहारी सीजन के चलते ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
    त्योहारी सीजन के चलते देहरादून रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली सभी ट्रेनों के रिजर्वेशन फूल हो चुके हैं, लेकिन अब मंडल मुख्यालय ने देहरादून से संचालित उपासना, लिंक और जनता एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details