उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - Durga Ashtami 2021

बागेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. अरविंद पांडे ने हरीश रावत पर कसा तंज. नैनीताल की रामलीला ने पूरे किए 125 साल. सीएम धामी ने कहा पुनर्वासित परिवारों को मिले मूलभूत सुविधाएं. उपनल कर्मियों के बढ़े मानदेय का जल्द होगा शासनादेश. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 13, 2021, 2:58 PM IST

  1. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे बागेश्वर, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बागेश्वर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 5,957 लाख की 21 योजनाओं का लोकार्पण व 3,466.76 लाख की 21 योजनाओं का शिलान्यास किया है.
  2. अरविंद पांडे ने हरदा पर कसा तंज, बोले- प्रदेश लुटवाने वाले पुण्य पाप की न करें बात
    पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने पलटवार किया है. अरविंद पांडे ने कहा कि जो व्यक्ति सत्ता में रहते हुए आंखें बंद करके और प्रदेश को लुटवाने की बात कहता रहा हो, उसे किसी के लिए पुण्य और पाप की बात नहीं बोलनी चाहिए.
  3. नैनीताल की रामलीला ने पूरे किए 125 साल, गोविंद बल्लभ पंत से भी है नाता
    नैनीताल की रामलीला की कई यादगार चीजें जुड़ी हैं. इस वर्ष सरोवर नगरी की रामलीला ने 125 साल पूरे कर लिए हैं. इस रामलीला से स्वतंत्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रहे पंडित गोविंद बल्लभ पंत का भी गहरा नाता रहा है.
  4. CM धामी बोले- खटीमा के एक सिपाही का बेटा, अब सम्पूर्ण उत्तराखंड का बेटा है
    सीएम पुष्कर सिंह धामी किच्छा चीनी मिल पहुंचे. जहां से उनका काफिला कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी मैदान पहुंचा. जिसके बाद सीएम ने इस कार्यक्रम में किच्छा विधानसभा क्षेत्रवासियों को कई योजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर सीएम ने कहा कि खटीमा के एक सिपाही का बेटा, अब सम्पूर्ण उत्तराखंड का बेटा है.
  5. इस मंदिर में है अद्भुत-अलौकिक शक्तियों का भंडार, NASA के वैज्ञानिक भी हैं हैरान
    यूं तो अल्मोड़ा नगरी अपनी सांस्कृतिक पहचान के लिए विख्यात है. लेकिन, सांस्कृतिक पहचान से इतर अल्मोड़ा, धार्मिक एवं पौराणिक आस्था के केंद्रों के लिए भी समूचे प्रदेश में अपनी एक विशिष्ट पहचान भी रखता है. यहां का कसार देवी मंदिर अपने अंदर अद्भुत और अलौकिक शक्तियों का भंडार समेटे है. नासा के वैज्ञानिक भी इसका रहस्य ढूंढने में लगे हैं.
  6. आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस: CM धामी बोले- पुनर्वासित परिवारों को मिलें मूलभूत सुविधाएं
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पुनर्वासित परिवारों को मूलभूत आवश्यकताओं की पर्याप्त व्यवस्था हो.
  7. उपनल कर्मियों के बढ़े मानदेय का जल्द होगा शासनादेश, गणेश जोशी ने किया आश्वस्त
    कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लंबे समय से आंदोलनरत उपनल कर्मचारियों की मांग को देखते हुए सरकार ने उनका मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसका जल्द ही शासनादेश भी जारी कर दिया जाएगा.
  8. सरिता आर्य को सता रही अपनी सीट की चिंता, यशपाल आर्य पर बोला हमला
    यशपाल आर्य और उनके बेटे की 'घर वापसी' के बाद बीजेपी में ही नहीं कांग्रेस में भी उथल-पुथल मची हुई है. जिसके बाद कांग्रेस के नेता ही उनकी मुखालफत करने लगे हैं.
  9. देहरादून के सेलाकुई में दर्दनाक हादसा, कंटेनर और डंपर की टक्कर से दो छात्रों की मौत
    देहरादून जिले के सेलाकुई में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक कंटेनर और डंपर की टक्कर हो गई. तीन छात्र इनकी चपेट में आ गए. हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई. एक छात्र गंभीर रूप से घायल है. घायल छात्र को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  10. Durga Ashtami 2021: कन्या पूजन के साथ घरों में मनाई जा रही अष्टमी, मंदिरों में उमड़ी भीड़
    नवरात्रि की अष्टमी तिथि के मौके पर मां के आठवें स्वरूप के रूप में मां महागौरी की पूजा अर्चना की गई. काशीपुर में मां मंशा देवी मंदिर, मां चामुंडा देवी मंदिर, चौराहे वाली माता मंदिर और गायत्री देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्त सुबह से ही मां की पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details