- बलबीर गिरि बने नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी, निरंजनी अखाड़े के पंचों ने किया फैसला
अखाड़े के पंच परमेश्वरों ने संत बलबीर गिरि को बाघम्बरी पीठ और लेटे हनुमान की गद्दी सौंपने का फैसला सुना दिया है. श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की षोडशी के बाद 5 अक्टूबर को बलबीर गिरि की ताजपोशी की जाएगी. हालांकि उनके ऊपर शर्तों की बेड़ियां भी होंगी.
- जानिए कौन हैं बलबीर गिरि, जिन्हें महंत नरेंद्र गिरि बना गए अपना उत्तराधिकारी
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में बलबीर गिरि को अपना उत्तराधिकारी बनाने की बात लिखी है. साथ ही सभी अखाड़े के पदाधिकारियों को उनका सहयोग करने को कहा है.
- BJP चुनाव प्रबंधन समिति में कद के हिसाब से मिले पद, अब अभियान समिति पर टकटकी
भाजपा ने चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल फूंक दिया है. भाजपा ने चुनाव प्रबंधन समिति में 35 अलग-अलग विभागों के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. वहीं चुनाव प्रबंधन समिति में नियुक्त किए गए पदाधिकारियों के नामों से उनकी हैसियत का भी आकलन किया जा रहा है.
- STH में इलाज के दौरान 3 साल के बच्चे की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और जांच की मांग की है.
- पंजाब में कांग्रेस को संकट से उबारने में हरदा 'फेल' ! सोशल मीडिया पर सुना रहे 'गाथा'
हरीश रावत के प्रभारी रहते पंजाब कांग्रेस में उधल-पुथल जारी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह का सीएम पद से इस्तीफा, फिर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा. उससे पहले पंजाब की जिम्मेदारी से मुक्त करने की बात कहना. ये सब घटना क्रम हरीश रावत की साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं.
- कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य में वैसे-वैसे सियासी राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार का साढ़े चार साल का कार्यकाल निराशाजनक और उदासीन रहा है.
- AAP ने की चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सरल करने की मांग, धामी को बताया जीरो वर्क CM
आम आदमी पार्टी ने 18 सितंबर से शुरू की गई चार धाम यात्रा की अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी ने चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सीएम पुष्कर धामी भी जीरो वर्क सीएम साबित हो रहे हैं. इसके साथ ही यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल करने की मांग की है.
- IIT ने पूर्व विशिष्ट विद्यार्थियों के लिए की सालाना पुरस्कारों की घोषणा
आईआईटी रुड़की के पूर्व विशिष्ट विद्यार्थियों के लिए संस्थान ने 2021 के सालाना पुरस्कारों की घोषणा की है. बता दें कि, आईआईटी रुड़की अपने पूर्व विद्यार्थियों को उनके चुने हुए करियर में उत्कृष्ट योगदान के लिए हर वर्ष ये सम्मान देता है.
- रुद्रपुर: CHC अधीक्षक की तहरीर पर एसीएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गदरपुर सीएचसी सेंटर के अधीक्षक और एसीएमओ के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व में एसीएमओ ने सीएचसी सेंटर अधीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. अब सीएचसी अधीक्षक ने एसीएमओ के खिलाफ थाना गदरपुर में फोन पर अभद्रता व गाली-गलौज करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
- नरेंद्र गिरि केस: CBI ने आनंद गिरि से की 8 घंटे पूछताछ, लैपटॉप-मोबाइल लेकर जौलीग्रांट पहुंची टीम
सीबीआई ने अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत नरेंद्र गिरि महाराज के शिष्य आनंद गिरि से हरिद्वार स्थित आश्रम में 8 घंटे पूछताछ की. इस दौरान सीबीआई ने एक लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया है. इस दौरान आश्रम में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - anand giri
बलबीर गिरि बने नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी. BJP चुनाव प्रबंधन समिति में कद के हिसाब से मिले पद. STH में इलाज के दौरान 3 साल के बच्चे की मौत. AAP ने की चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सरल करने की मांग. CHC अधीक्षक की तहरीर पर एसीएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..
top ten news