उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

विकासनगर में मकान ढहने से दो बच्चे दबे. उत्तराखंड में बारिश और लैंडस्लाइड से 98 सड़कें बंद. पिथौैरागढ़ में बादल फटने से अबतक तीन लोगों की मौत. धनौल्टी सीट से कांग्रेस के तीन नेताओं ने पेश की दावेदारी. लैंडस्लाइड के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Aug 30, 2021, 2:58 PM IST

  1. विकासनगर में मकान ढहने से दो बच्चे दबे, एक को बचाया गया, दूसरे का रेस्क्यू जारी
    देहरादून जिले के विकासनगर में एक नवनिर्मित मकान ढह गया. मकान के मलबे में दो बच्चे दब गए. एक बच्ची को सकुशल निकाल लिया गया है. एक बच्चा मलबे में दबा हुआ है. इस बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है.
  2. उत्तराखंड में बारिश, बाढ़, भूस्खलन का कहर, कुल 98 मार्ग हैं बाधित
    उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन का कहर जारी है. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में कई बड़े राजमार्ग और ग्रामीण मार्गों को मिलाकर कुल 98 सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने का काम जारी है.
  3. पिथौैरागढ़: धारचूला के जुम्मा गांव में फटा बादल, 3 शव बरामद, कई लापता
    धारचूला के जुम्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है. वहीं, घटना के बाद तीन बच्चियों के शव बरामद कर लिये हैं जबकि, गांव के चार लोग लापता बताये जा रहे हैं. SDRF रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है.
  4. नैनीताल में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, कारोबारियों के चेहरे खिले
    उत्तराखंड के नैनीताल और मसूरी पर्यटकों के दो सबसे ज्यादा मनपसंद पर्यटक स्थल हैं. नैनीताल में इन दिनों मौसम ठीक होने पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. पर्यटकों को आते देख मायूस बैठे कारोबारियों के चेहरे पर भी खुशी दिख रही है.
  5. देहरादून में इंस्टीट्यूट को टेंडर दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी
    देहरादून में सुभाष रोड स्थित इंस्टीट्यूट को टेंडर दिलाने के नाम पर ठगों ने संचालक के साथ हजारों रुपए की ठगी कर डाली. इंस्टीट्यूट संचालक ने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
  6. धनौल्टी सीट से कांग्रेस के तीन नेताओं ने पेश की दावेदारी, रणजीत के सामने खोले पत्ते
    उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत धनौल्टी दौरे पर पहुंचे. रणजीत रावत के सामने कांग्रेस के तीन नेताओं ने धनौल्टी विधानसभा सीट से टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की.
  7. लैंडस्लाइड के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद, गंगोत्री NH पर आवाजाही शुरू
    चमोली में देर रात हुई तेज बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पीपलकोटी के पास भनेरपानी और पागलनाले में मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है. जिससे सुबह से ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. वाहनों के अंदर बैठकर राहगीर सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
  8. कॉर्बेट पार्क से पुरानी जिप्सियां हटाने की मांग, प्रदूषण से वन्यजीवों को खतरा
    जिम कॉर्बेट पार्क में 10 साल से पुरानी जिप्सियां भी चलाई जा रही हैं. इन अवैध जिप्सियों से निकलने वाले प्रदूषण से वन्यजीवों की जान को खतरा बना हुआ है. वन्यजीव प्रेमी इन जिप्सियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर एक्शन नहीं हुआ तो मामले को हाईकोर्ट ले जाया जाएगा.
  9. बागेश्वर: एक शिक्षक के सहारे चल रहा हाईस्कूल, अधर में 45 बच्चों का भविष्य
    बागेश्वर के झूनी गांव स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पिछले 5 साल से एक ही शिक्षक है. सरकार की इस उदासीनता से अभिभावक ही नहीं बच्चे भी अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं.
  10. श्रीनगर: घर में घुसे तेंदुए को पिंजरे में किया कैद, रातभर चला रेस्क्यू अभियान
    श्रीनगर के मलेथा गांव में एक घर में घुसे गुलदार को आखिरकार वन विभाग ने सुबह पिंजरे में कैद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details