उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - UTTARAKHAND TOP TEN NEWS

देहरादून पहुंचे BJP के महामंत्री BL संतोष, RSS की आज लेंगे चार बैठक. ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल से उद्योगों को करोड़ों का नुकसान, मंत्री ने बताई वजह. मुख्यमंत्री के दौरे पर विवाद, सिख संगठनों ने की कार्रवाई की मांग. उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ-केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बाधित. 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand-top-ten-news-at-3pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

By

Published : Jul 28, 2021, 2:59 PM IST

  1. देहरादून पहुंचे BJP के महामंत्री BL संतोष, RSS की आज लेंगे चार बैठक
    बीजेपी की चुनावी तैयारियों को तेजी देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष देहरादून पहुंच चुके हैं. संतोष अगले दो दिन तक संघ और पार्टी संगठन की चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
  2. ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल से उद्योगों को करोड़ों का नुकसान, मंत्री ने बताई वजह
    14 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर गए ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने लिखित आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया है. लेकिन 12 से 14 घंटे के इस हड़ताल के दौरान उद्योग जगत को करीब 32,00 करोड़ रुपए के प्रोडक्शन का नुकसान हुआ है.
  3. मुख्यमंत्री के दौरे पर विवाद, सिख संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नानकमत्ता गुरुद्वारे में मत्था टेकने के दौरान कुछ समय के लिए गुरवाणी को बंद कर दिया गया था. जिसको लेकर सिख संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है.
  4. उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ-केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बाधित
    प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. वहीं बदरीनाथ-केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बाधित हैं.
  5. केदारधाम में भूमि नापने आए अधिकारियों का तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध
    केदारनाथ धाम में भूमि को नापने के लिए आये अधिकारी-कर्मचारियों को तीर्थ पुरोहितों के विरोध का सामना करना पड़ा. तीर्थ पुरोहितों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  6. कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने दो एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी, लोगों को मिलेगा फायदा
    कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आज वेद मंदिर आश्रम से अपनी विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के लिए दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
  7. साइबर ठग आशुतोष निकला मुकदमों का 'सरदार', कई राज्यों में हैं 15 से ज्यादा केस
    गोरखपुर से गिरफ्तार साइबर ठग आशुतोष पांडे के मामले में नया खुलासा हुआ है. ATM गार्ड की ऑनलाइन नौकरी देने का झांसा देकर ठगने वाले इस शातिर पर कई राज्यों में 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
  8. मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर भूस्खलन, लक्ष्मणपुरी के पास सड़क के दोनों ओर लगा जाम
    मसूरी टिहरी बाईपास रोड लक्ष्मणपुरी के पास भूस्खलन के चलते बाधित हो गया है.जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.
  9. Kanwar Yatra 2021: हरियाणा के यमुनागर भेजा गंगाजल, टैंकर को डीएम ने दिखाई हरी झंडी
    कोरोना की वजह से इस बार कांवड़ मेले को स्थगित किया गया है. वहीं, हरिद्वार जिलाधिकारी ने हरियाणा के यमुनानगर के लिये गंगा जल के टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
  10. हरिद्वार के शिव मंदिरों में है सन्नाटा, सावन में दिख रहा कोरोना का असर
    धर्मनगरी हरिद्वार में सावन के महीने में शिवालय शिव भक्तों से गुलजार रहते थे. लेकिन इन दिनों हरिद्वार के बड़े और प्रसिद्ध शिव मंदिरों से भक्त नदारद हैं. इस सन्नाटे का कारण कोरोना को बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details