उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड की बड़ी खबरें

स्वास्थ्य बजट पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जताई खुशी. सुशीला तिवारी अस्पताल में PM केयर फंड से मिले 45 वेंटिलेटर खराब. बेटिकट यात्रा मामले में दो परिचालकों पर गिरी गाज. कंधे पर हल रखकर खेत जोतने को मजबूर हैं महिलाएं. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Jun 7, 2021, 2:59 PM IST

  1. केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए स्वास्थ्य बजट पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जताई खुशी
    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार द्वारा पिछले कुछ वर्षों में किए गए कार्यों की प्रशंसा की है. तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में देश को आगे ले जाया जाए.
  2. STH में PM केयर फंड से आए 45 वेंटिलेटर हुए खराब
    सुशीला तिवारी अस्पताल को पीएम केयर्स फंड से मिले पोर्टेबल वेंटिलेटर खराब हो गए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से 28 वेंटिलेटर को उनके वेंडरों द्वारा ठीक करवा लिया गया है. 17 वेंटिलेटर को ठीक करने में टेक्निकल टीम लगी हुई है.
  3. बेटिकट यात्रा मामले में दो परिचालकों पर गिरी गाज, दोनों चालकों को किया गया ऑफ रूट
    उत्तराखंड रोडवेज की बसों में बिना टिकट यात्रा करने देने मामले में दो परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. ऋषिकेश-गुप्तकाशी मार्ग के रोडवेज बस परिचालक चंद्रमोहन भंडारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने उनका हरिद्वार डिपो तबादला कर दिया है.
  4. कांग्रेस ने ऑफलाइन कार्ड धारकों को भी खाद्यान्न देने की मांग की
    कोरोना में सरकार की ओर से 3 महीने का राशन जरूरतमंदों को मुहैया करवाया जा रहा है. राशन उन्हीं लोगों को दिया जा रहा है जिन लोगों के कार्ड ऑनलाइन है. कांग्रेस ने सरकार से आग्रह किया गया है कि जिन लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हुए हैं उन्हें 3 महीने का राशन ऑफलाइन दिया जाए.
  5. कॉर्बेट पार्क में तितलियों को मिलेगा नया घर, तैयार होगा बटरफ्लाई गार्डन
    कॉर्बेट नेशनल पार्क में बटरफ्लाई गार्डन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. बटरफ्लाई गार्डन ढेला रेंज के 1 हेक्टेयर भूमि पर बन रहा है.
  6. देवभूमि की ये तस्वीर देख रो देंगे आप, कंधे पर हल रखकर खेत जोतने को मजबूर हैं महिलाएं
    बागेश्वर के रिठकुला गांव में संसाधनों की कमी और गरीबी के कारण वहां की महिलाएं खेतों का काम बैलों के बजाय खुद करने को मजबूर हैं.
  7. हवाई बयानों ने गिराया सतपाल महाराज का 'Sensex of Credibility', पढ़िए कब क्या कहा
    उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बयानवीर के नाम से जाने-जाने लगे हैं. वे आए दिन नए-नए दावे और घोषणाएं करते हैं, जिसका परिणाम बाद में कुछ नहीं आता है. उनके उन बयानों पर नजर डालते हैं जो महाराज ने दिए तो सही, लेकिन कभी पूरे नहीं किये जा सके.
  8. भारी भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंद, अंतरराष्ट्रीय सीमा से संपर्क कटा
    सुनगड़ के समीप भूस्खलन होने से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है. बीआरओ की ओर से मलबा हटाने का काम जारी है. रात 9 बजे तक मार्ग खुलने की संभावना है.
  9. रुड़की में हीरो के शोरूम में लगी आग, कई बाइक जलकर हुईं खाक
    रुड़की में हीरो कंपनी के बाइक शोरूम में अचानक ही आग लग गई. कंपनी के कर्मचारियों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. कर्मचारियों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
  10. कोरोना रोकथाम के लिए गांवों तक रेलवे पहुंचा रही मेडिकल किट
    रेलवे विकास निगम ने रुद्रप्रयाग और कुटुंब सामाजिक संगठन ने जनपद चमोली और रुद्रप्रयाग के लिए मदद की पहल की है. कुटुंब एनजीओ ने रेलवे को मेडिकल किट दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details