उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - राकेश टिकैत महापंचायत

हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल मामले में मदन कौशिक ने अपनी गलती मानी है. महंत नरेंद्र गिरि ने मोह माया में फंसे साधुओं को बाहर करने की चेतावनी दी है. राकेश टिकैत हरबर्टपुर में किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे हैं. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Mar 26, 2021, 3:00 PM IST

  1. हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल पर मदन कौशिक ने मानी गलती, संगठन उठाएगा दोनों यात्राओं का खर्च
    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने मुख्यमंत्री के सरकारी हेलीकॉप्टर का जो इस्तेमाल किया था, उसको लेकर आज मदन कौशिक का बयान आया है. उन्होंने इस मामले में अपनी गलती मानी है.
  2. नरेंद्र गिरि का ऐलान, मोह माया में फंसे साधुओं को अखाड़े से करेंगे बाहर
    संन्यास परंपरा के श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने ऐलान किया है कि जो भी संत घर परिवार से रिश्ता रखे हुए हैं या फिर गृहस्थ जीवन जी रहे हैं, उन्हें अब अखाड़े से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
  3. देहरादून के हरबर्टपुर पहुंचे राकेश टिकैत, किसान महापंचायत को कर रहे संबोधित
    देहरादून के हरबर्टपुर में किसान महापंचायत शुरू हो गई है. कृषि बिल के विरोध में लंबे समय से दिल्ली में आंदोलित भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पहली बार देहरादून के हरबर्टपुर में महापंचायत को संबोधित करने यहां पहुंचे हैं.
  4. हल्द्वानी के गांव में बन रहा आसाराम बापू का आश्रम, लोगों ने किया विरोध
    हल्द्वानी से महज 6 किलोमीटर दूर गोरापड़ाव के हरिपुर शिवदत्त गांव में आसाराम बापू का एक अनुयायी करीब 1 बीघा भूमि में उनके आश्रम का निर्माण करावा रहा है. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया है.
  5. नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार
    देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर डोईवाला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
  6. सल्ट विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी को लेकर बीजेपी में मंथन जारी
    सल्ट उपचुनाव की तारीख के एलान के साथ ही राजनीतिक पार्टियां प्रत्याशी को लेकर मंथन करने लगी हैं. गुरुवार रात को सल्ट विधानससभा उप चुनाव के प्रत्याशी को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के साथ पार्टी के पदाधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में सल्ट विधानससभा उप चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाई गई.
  7. भूलेख संवर्गीय कर्मचारी महासंघ ने SAO को तहसीलदार बनाने का किया विरोध
    रुद्रप्रयाग में तहसीलों में मुख्य एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को नायब तहसीलदार व तहसीलदार का कार्य दिए जाने से उत्तराखंड भूलेख संवर्गीय कर्मचारी महासंघ में आक्रोश बना हुआ है. ऐसे में महासंघ ने एक अप्रैल से अश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.
  8. उत्तराखंड की जनता से AAP को मिला भरपूर समर्थन: संगीता शर्मा
    आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा चंपावत जनपद के टनकपुर पहुंची. उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि आप के उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों में वीडियो वैन के जरिये चलाये जा रहे कैंपेन को जनता का भरपूर समर्थन मिला है. इस अभियान के तहत उत्तराखंड की जनता पार्टी से जुड़ रही है.
  9. आकाश न्यू जेनरेशन मिसाइल का सफल परीक्षण, वायुसेना होगी और मजबूत
    भारतीय थलसेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने हाल ही में राजस्थान जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आकाश मिसाइल की अपग्रेडेड वर्जन का सफल परीक्षण किया है.
  10. कपकोट का जवान अरुणाचल में हादसे का शिकार, परिवार में मचा कोहराम
    कपकोट का एक जवान अरुणाचल प्रदेश में हादसे का शिकार हो गया. बुधवार को ड्यूटी पर तैनात जवान की पहाड़ से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details