उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - top ten news of uttarakhand

CM तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से की. देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर बोले सीएम, बने रहेंगे हक-हकूकधारी. त्रिवेंद्र ने सीएम तीरथ के फैसले पर उठाया सवाल. प्रैक्टिस के दौरान राष्ट्रीय मैराथन महिला धावक के साथ सरेआम छेड़छाड़. एक क्लिक में पढ़िए उत्तराखंड की 3 बजे की ताजी बड़े खबरें.

top ten news of uttarakhand
top ten news of uttarakhand

By

Published : Mar 15, 2021, 2:59 PM IST

1.CM तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से की

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार को एक कार्यक्रम में हरिद्वार गए थे. उन्होंने अपने संबोधन में पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से की.

2.देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर बोले सीएम, बने रहेंगे हक-हकूकधारी

अटकलें लगाई जा रही थी कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर फैसला ले सकते हैं. लेकिन सीएम तीरथ ऐसा कुछ नहीं करने जा रहे हैं.

3.त्रिवेंद्र ने सीएम तीरथ के फैसले पर उठाया सवाल, पढ़िए पूरी खबर

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने कनखल स्थित हरिहर आश्रम में जूना पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरी से मुलाकात की. त्रिवेंद्र रावत ने पारदेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. उन्होंने कहा कि कुंभ में कोविड के नियमों में ढील देना हानिकारक हो सकता है.

4.प्रैक्टिस के दौरान राष्ट्रीय मैराथन महिला धावक के साथ सरेआम छेड़छाड़, एक्शन में पुलिस

राष्ट्रीय लेवल की मैराथन महिला धावक के साथ राजधानी के थानों इलाके में प्रैक्टिस के दौरान अभद्रता की गई है. उत्तराखंड पुलिस ने शिकायत के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए गाड़ी के नंबर की पहचान करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

5.राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का पहला दिन, 10 लाख कर्मचारियों का समर्थन, बैंकिंग सेवाएं होंगी प्रभावित

केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में कर्मचारी संगठनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज पहला दिन है. इसके चलते सोमवार और मंगलवार को देश भर में बैकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. यूएफबीयू ने कहा है कि हड़ताल को लगभग 10 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों का समर्थन हासिल है.

6.मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड ऑफिशियल 2021 का हुआ ऑडिशन

मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड ऑफिशियल 2021 का सफलतापूर्वक ऑडिशन राजपुर रोड स्थित एक कैफे में संपन्न हुआ. इसमें उत्तराखंड के प्रतिभागियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया.

7.टीएचडीसी हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग के छात्रों ने बनाई भांग की ईंट

टीएचडीसी हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग के छात्रों ने भांग की ईंट बनाई हैं. भांग की ईंट को घर और होम स्टे बनाने में उपयोग किया जा सकता है. भांग की ईंटें सस्ते दामों में मिल सकेंगी.

8.तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, 10 टीमें कर रहीं प्रतिभाग

कानियां के ग्राउंड में 3 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है, जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत ने किया. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजक ने बताया कि इस बार 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.

9.मसूरी BJP युवा मोर्चा की नई कार्यकारिणी गठित, इन्हें मिली जिम्मेदारी

मसूरी में भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन हुआ. अभिलाष को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई. नई कार्यकारिणी में कई युवाओं को शामिल कर पदभार बांटे गए.

10.ऋषिकेश में सब्जी विक्रेताओं का नगर निगम के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

सब्जी विक्रेताओं को दुकाने लगाने के लिए अभी तक स्थाई ठिकाने की व्यवस्था नहीं हो पाई है. ऐसे में विक्रेताओं का गुस्सा सड़कों पर उतर आया है. विक्रेताओं का कहना है कि अगर उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो आंदोलन को और उग्र बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details