उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

सीएम तीरथ ने हरकी पैड़ी पर की पूजा-अर्चना, निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर से मिले. अपने राजनीतिक गुरु से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, लिया आशीर्वाद. राजसी ठाठ-बाट से कुंभ का पहले शाही स्नान करने पहुंचे अखाड़े. मायके में ही दूषित हो रही मां गंगा, सीधे गिर रहे 90 गंदे नाले. हरिद्वार में अबतक 22 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

By

Published : Mar 11, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 3:37 PM IST

  1. सीएम तीरथ ने हरकी पैड़ी पर की पूजा-अर्चना, निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर से मिले
    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपना काफिला रोक महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई में नागा संन्यासी और साधु-संतों का फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत.
  2. अपने राजनीतिक गुरू से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, लिया आशीर्वाद
    पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के काफी पुराने संबंध है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, बीसी खंडूरी को राजनीति में अपना गुरु भी मानते है.
  3. राजसी ठाठ-बाट से कुंभ का पहले शाही स्नान करने पहुंचे अखाड़े
    आज महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि के अवसर पर आज हरिद्वार में पहला शाही स्नान हो रहा है. हरकी पैड़ी पर आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुआ है. वहीं, अखाड़े भी एक के बाद शाही स्नान के लिए पहुंच रहे हैं.
  4. मायके में ही दूषित हो रही मां गंगा, सीधे गिर रहे 90 गंदे नाले
    मां गंगा के मायके उत्तरकाशी में ही मां गंगा दूषित हो रही. उत्तरकाशी के 11 वार्डों के करीब 90 नाले गंगा नदी पर गिराए जा रहे हैं.
  5. हरिद्वार में अबतक 22 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
    महाशिवरात्रि के अवसर पर आज हरिद्वार में पहला शाही स्नान हो रहा है. हरकी पैड़ी पर आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुआ है. इस दौरान कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
  6. साधारण पर्व नहीं कुंभ, जानें इसका ऐतिहासिक इतिहास
    कुंभ का इतिहास बहुत पुराना है. यह कब शुरू हुआ इसके बारे में स्पष्ट बताना मुश्किल है. विद्वानों का मानना है कि सातवीं शताब्दी में हर्षवर्धन के समय यह आयोजन शुरू हुआ. आठवीं शताब्दी के अन्त में आदि शंकराचार्य ने इसका फलक व्यापक कर दिया.
  7. 17 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट, ओंकारेश्वर मंदिर से हुई घोषणा
    महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि पंचांग गणना के आधार पर घोषित कर दी गई है.
  8. मेन फॉर वुमन: राज्य महिला आयोग ने पुरुषों को किया सम्मानित, वजह है खास
    उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 'मेन फॉर वुमन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  9. गदरपुर में 'किसान मजदूर जागृति' रैली का फूलों से किया गया स्वागत
    कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों ने उधम सिंह नगर जिले के अलग-अलग शहरों में किसान मजदूर जागृति रैली निकालकर अपना विरोध जाहिर किया.
  10. एमपीजी कॉलेज में इकाई का विस्तार, एबीवीपी अध्यक्ष अंकित व मुनकुला शाही बनाए गए मंत्री
    मसूरी स्थित एमपीजी कॉलेज में इकाई का विस्तार किया गया. इस दौरान अंकित रावत अध्यक्ष व मुनकुला शाही मंत्री बनाये गये.
Last Updated : Mar 11, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details