उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड टॉप टेन खबरें

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के आवास पर समर्थकों का जमावड़ा, भावुक होकर लगा रहे नारे. सीएम त्रिवेंद्र राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल दे सकते हैं इस्तीफा: सूत्र. नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर बोले विधानसभा अध्यक्ष, कहा- हाईकमान लेता है निर्णय. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

By

Published : Mar 9, 2021, 2:58 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

  1. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के आवास पर समर्थकों का जमावड़ा, भावुक होकर लगा रहे नारे
    इस्तीफे की खबरों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया है. समर्थक लगातार त्रिवेंद्र रावत के नाम के नारे लगा रहे हैं.
  2. उत्तराखंड में सियासी संकट: आज ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगे सीएम त्रिवेंद्र
    उत्तराखंड में उठा सियासी बवंडर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में पार्टी हाई कमान से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून वापस लौट चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज (9 मार्च) सीएम त्रिवेंद्र राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करेंगे.
  3. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल दे सकते हैं इस्तीफा: सूत्र
    उत्तराखंड में राजनीतिक भूचाल के बीच सीएम त्रिवेंद्र के इस्तीफे की चर्चाएं तेज हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक सीएम त्रिवेंद्र के इस्तीफे के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
  4. नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर बोले विधानसभा अध्यक्ष, कहा- हाईकमान लेता है निर्णय
    उत्तराखंड में सियासी संकट पर बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता मुंह खोलने के तैयार नहीं है. हालांकि जिस तरह के हालात प्रदेश में चल रहे हैं उनसे नेतृत्व परिवर्तन के आसार को बल मिला है.
  5. गैरसैंण मंडल के फैसले पर भाजपा अडिग, कांग्रेस में असमंजस
    गैरसैंण कमिश्नरी बनाने के फैसले पर त्रिवेंद्र सरकार और भाजपा संगठन अडिग हैं. भाजपा त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले का पूरा बचाव करती नजर आ रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस गैरसैंण कमिश्वरी फैसले पर असमंजस की स्थिति में है.
  6. समय पर बारिश ना होने से प्रभावित हुई मटर की पैदावार, किसानों में छाई मायूसी
    समय पर बारिश ना होने की वजह से इस बार जौनसार बावर में हरी मटर की पैदावार कम हुई है. इसे लेकर किसान खासे मायूस हैं.
  7. सीएम की विधानसभा सीट में बिगड़ा लिंगानुपात, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
    डोईवाला विधानसभा सीट में लिंगानुपात घटने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा खुद राज्य के स्वास्थ्य महकमे की अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ. वंदना सेमवाल ने किया.
  8. हरिद्वार में बढ़ती जा रही झोलाछाप पशु चिकित्सकों की संख्या !
    हरिद्वार में पशु चिकित्सकों की भारी कमी है. हरिद्वार में सिर्फ 17 पशु चिकित्सक हैं. यहां 40 पशु चिकित्सा अधिकारियों की जरूरत है. पशु चिकित्सक नहीं होने से झोलाछाप पशु चिकित्सकों के कारण पशुपालकों को भारी नुकसान हो रहा है.
  9. कुंभ मेले के लिए सफाई कर्मियों को आउटसोर्स पर रखने की कवायद तेज
    सफाई कर्मियों की कमी के कारण कुंभ मेले में सफाई व्यवस्था प्रभावित ना हो, इसके लिए 9 हजार सफाई कर्मियों को रखने की कवायद चल रही है.
  10. यूकेडी का कीर्तिनगर में हल्ला बोल, कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा
    श्रीनगर में यूकेडी ने लगातार बढ़ती महंगाई सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर रैली निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details