उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 3pm - uttarakhand top ten news

इसरो ने सैटेलाइट इमेज जारी की है. जिसके बाद चमोली में आई आपदा के कारणों के चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. श्रीनगर में धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मां भगवती धारी देवी की डोली यात्रा निकाली गई. चमोली आपदा से दुखी ऋषभ पंत ने रेस्क्यू के लिए अपनी मैच की फीस डोनेट की है. ऐसी ही एक क्लिक में पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Feb 8, 2021, 3:06 PM IST

1.EXCLUSIVE: इसरो ने जारी की सेटेलाइट तस्वीरें, चमोली आपदा के असली कारणों का लगा पता

इसरो ने सैटेलाइट इमेज जारी की है. जिसके बाद चमोली में आई आपदा के कारणों के चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.

2.पूजा अर्चना के बाद निकाली गई मां भगवती धारी देवी की डोली

श्रीनगर में धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मां भगवती धारी देवी की डोली यात्रा निकाली गई. ईस्ट देव सेवा समिति की ओर से पूजा अर्चना के बाद हंस फाउंडेशन की माता मंगला, विधायक भरत चौधरी और मुकेश कोहली ने डोली यात्रा को केदारनाथ के लिए रवाना किया.

3.भोजन माताओं का प्रदर्शन, मानदेय और नियमितीकरण की उठाई मांग

कुमाऊं मंडल के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाली भोजन माताओं ने प्रदर्शन किया. ये लोग मानदेय देने और नियमितीकरण की मांग कर रही थीं.

4.देहरादून: पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को भेजा जेल

देहरादून में पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को बाइक और अवैध खुखरी सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

5.काशीपुर: चंचल फाउंडेशन ने लॉन्च किया टेक केयर सेनेटरी पैड

चंचल फाउंडेशन के तत्वाधान में फाउंडेशन की संचालिका मिनी अरोरा ने नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में टेक केयर सेनेटरी पैड को लॉन्च किया.

6.बर्फबारी से मसूरी में पर्यटकों की संख्या बढ़ी, बसें न मिलने हो रहे परेशान

बर्फबारी से मसूरी में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. लेकिन बसें न मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

7.सिगरेट से पत्नी के जिस्म को दागता था पति, बनाता था अश्लील वीडियो, केस दर्ज

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने पति पर शारीरिक शोषण और अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

8.टिहरी बांध से पानी छोड़ने के निर्देश, चमोली आपदा के बाद रोका था बहाव

चमोली में आई आपदा को देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन ने रविवार को बांध का पानी रोक दिया था. अब टिहरी बांध परियोजना से बिजली उत्पादन करने के लिए पानी छोड़ने के निर्देश दे दिए हैं.

9.काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में निजी स्कूल संचालक की मौत

काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक निजी स्कूल संचालक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

10.चमोली आपदा से दुखी हुए ऋषभ पंत, रेस्क्यू के लिए डोनेट की अपनी मैच फीस

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर ऋषभ पंत चमोली में आई आपदा से बेहद दुखी हैं. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन 91 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले पंत ने अपनी इस टेस्ट मैच की फीस आपदा प्रभावितों के रेस्क्यू के लिए देने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details