उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत उत्तराखंड श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से एफिलेटेड सभी कॉलेजों के संस्थापकों के साथ बैठक करेंगे. काशीपुर में सिलेंडर से भरे ट्रक ने सड़क पर जा रहे दो दोस्तों को कुचल दिया. पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाने और स्मार्ट बनाने की दिशा में डीजीपी अशोक कुमार छह फरवरी से कुमाऊं दौरा करेंगे..एक क्लिक में पढ़िए उत्तराखंड की 3 बजे की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Feb 5, 2021, 3:00 PM IST

1.कॉलेज संस्थापकों संग धन सिंह रावत की बैठक, उच्च शिक्षा में नए बदलाव पर होगी चर्चा

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत उत्तराखंड श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से एफिलेटेड सभी कॉलेजों के संस्थापकों के साथ बैठक करेंगे.

2.जसपाल वेस्ट लकड़ियों को बनाते हैं बेस्ट, कंडोलिया पार्क में सजाईं कुर्सी-बेंच

कलाकार बेकार पड़ी चीजों में भी जान फूंक देते हैं. ऐसा ही कंडोलिया पार्क में जसपाल रमोला कर रहे हैं. वो बेकार पड़ी लकड़ियों को कुर्सी-बेंच का शेप दे रहे हैं.

3.बिरयानी खाने जा रहे थे दो दोस्त, सिलेंडर ले जा रहे ट्रक ने रौंदा, एक की मौत

काशीपुर में सिलेंडर से भरे ट्रक ने सड़क पर जा रहे दो दोस्तों को कुचल दिया. हादसे में एक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई. दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

4.डीजीपी अशोक कुमार का 6 से 8 फरवरी तक कुमाऊं दौरा

पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाने और स्मार्ट बनाने की दिशा में डीजीपी अशोक कुमार लगातार प्रयासरत हैं. इसी को लेकर छह फरवरी से कुमाऊं दौरा करेंगे.

5.बर्फबारी के बाद चांदी की तरह चमक रहे देवभूमि के पर्यटक स्थल, सैलानी उठा रहे लुत्फ

प्रदेश में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है. निचले क्षेत्रों में रातभर रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा. जिससे तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है.

6.पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ली शपथ

चुनाव अधिकारी अवनीश कुमार और सुदीप कुमार की देखरेख में पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन का चुनाव कराया गया. सर्वसम्मति से कुलदीप सैनी को अध्यक्ष और भूपेंद्र सिंह को सचिव चुना गया है.

7.उत्तराखंड से छिन गई 2021 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी, ये रहे कारण

उत्तराखंड से 2021 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी छिन गई है. कोविड और अधूरी तैयारियों के साथ केंद्र से मदद नहीं मिलना भी इसका कारण रहा.

8.मसूरी में पालिका परिषद की बोलेरो ने मारी तीन गाड़ियों को टक्कर

मसूरी में पालिका परिषद की बोलेरो के ब्रेक नहीं लगे. बोलेरो ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी.

9.देहरादून: थाना प्रभारी ने रक्तदान कर महिला की बचाई जान

थाना प्रभारी सहसपुर नरेंद्र गहलावत ने एक महिला को रक्तदान कर उसकी जिंदगी बचाई है. इस पर महिला के परिजनों ने उनका धन्यवाद किया.

10.रामनगर में विभागीय मिलीभगत से हरे पेड़ों का अवैध कटान, जांच शुरू

ग्रामीण क्षेत्रों में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से फलदार वृक्षों का अवैध रूप से कटान किया जा रहा है. मौके पर पहुंचकर प्रशासन की टीम ने पेड़ कटान रुकवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details