उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 3 pm

काशीपुर में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन स्वीकृति मामले में जन संघर्ष मोर्चा ने अपना विशेष योगदान दिया है. देहरादून काठगोदाम जन शताब्दी एक्सप्रेस के संचालन के बाद आज मंगलवार से देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस का भी संचालन शुरू हो गया है. पढ़ें ऐसी ही 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Feb 2, 2021, 3:00 PM IST

1.काशीपुर: सफाई कर्मियों का नगर निगम में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

काशीपुर में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने शीघ्र मांगें न पूरी होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

2.विकासनगर: सिंचाई विभाग के पूर्व कर्मचारियों को बड़ी राहत, मिलेगी पेंशन

सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन स्वीकृति मामले में जन संघर्ष मोर्चा ने अपना विशेष योगदान दिया है. इसे लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

3.खुशखबरी: आज से देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन शुरू

देहरादून काठगोदाम जन शताब्दी एक्सप्रेस के संचालन के बाद आज मंगलवार से देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस का भी संचालन शुरू हो गया है.

4.बेरीनाग: क्षेत्र की सड़कें हुई खस्ताहाल, वाहन चालक हुए परेशान

पिथौरागढ़ के बेरीनाग में सड़कों की खराब हालत के चलते लोग परेशान हैं. टैक्सी चालकों ने इन मार्गों पर टैक्सी नहीं चलाने की चेतावनी दी है. उडियारी बैंड थल मोटर मार्ग में जाखरावत के पास पिछले दो दशक से लगातार सड़क धंस रही है.

5.राज्य को मिलीं 132 नई एंबुलेंस, कोरोनाकाल में ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मी होंगे सम्मानित

उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए न सिर्फ इन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देगी बल्कि 11-11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर भी सम्मानित करेगी.

6.उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक जारी, गैरसैंण बजट सत्र समेत कई मुद्दों पर चर्चा

सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक जारी है. इसमें गैरसैंण बजट सत्र समेत कई मुद्दों पर बातचीत चल रही है.

7.MLA और बीजेपी कार्यकर्ताओं के फोन कॉल इग्नोर न करें अफसर- सतपाल महाराज

जन समस्या निस्तारण को लेकर आयोजित बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के फोन उठाएं. उनकी समस्याओं का जल्द निवारण करें.

8.हरीश रावत के समर्थन में आए राजेंद्र भंडारी, बोले- जिता सकते हैं चुनाव

कांग्रेस की ओर से जिला प्रभारी राजेंद्र भंडारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया.

9.लोल्टी में पशु मेले का आयोजन, पशुपालकों को दी गई ये जानकारी

विधानसभा के न्याय पंचायत लोल्टी में पशुपालन विभाग की ओर से पशु प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियों के कुल 110 पशु शामिल थे.

10.DM की पहल पर साक्षर हो रहे युवा और बुजुर्ग, ले रहे आखर ज्ञान

जिलाधिकारी की पहल पर उत्तरकाशी में निरक्षर युवा और बुजुर्ग साक्षर हो रहे हैं. इसके लिए उनमें उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details