उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

उत्तराखंड की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

uttarakhand top ten news at 3pm
uttarakhand top ten news at 3pm

By

Published : Jan 26, 2021, 2:58 PM IST

1.नैनीताल में हर्षोल्लास से मनाई गई 26 जनवरी, देशभक्ति का दिखा अद्भुत नजारा

जिला मुख्यालय नैनीताल में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने 72 वें गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली. उन्होंने वीर जवानों और उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

2.गणतंत्र दिवस: इंदिरा हृदयेश ने किया ध्वजारोहण, संविधान निर्माताओं को किया याद

72वें गणतंत्र दिवस पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने संविधान निर्माताओं को याद किया.

3.पुलिस मुख्यालय में DGP ने किया ध्वजारोहण, संविधान की शपथ दिलाई

आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. उत्तराखंड में भी हर ओर जश्न देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक कुमार ने ध्वजारोहण किया.

4.72वां गणतंत्र दिवस: परेड में दिखी देवभूमि की संस्कृति की झलक

गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने देहरादून के परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. इस दौरान भव्य कार्यक्रम और झांकियों का आयोजन किया गया.

5.मसूरी कोतवाली में मनाया गया गणतंत्र दिवस, कोतवाल देवेंद्र ने दिलाई शपथ

मसूरी कोतवाली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कोतवाल देवेंद्र असवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और लोगों से देशहित में कार्य करने का आह्वान किया.

6.चारा लेने गई महिलाओं पर बाघ ने किया हमला, दो घायल

हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में हाईवे समीप घास लेने गई महिलाओं पर बाघ ने हमला कर दिया. वहीं बाघ के हमले में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई.

7.रुद्रप्रयाग: व्यापार संघ चुनाव से पहले चलेगा सदस्यता अभियान

रुद्रप्रयाग में व्यापार संघ चुनाव से पूर्व एक बार फिर से सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. इसमें पूर्व में छूटे व्यापारियों को सदस्यता दिलवाई जायेगी. सदस्यता अभियान कब तक चलेगा तथा चुनाव प्रक्रिया कब प्रारम्भ होगी, यह चुनाव संचालन समिति निर्धारित करेगी.

8.सत्ता बचानी है तो ममता राम-कृष्ण को भी दें इस्लाम जितना महत्व- बाबा रामदेव

गणतंत्र दिवस के मौके पर आज बाबा रामदेव ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नसीहत दी है. बाबा ने कहा कि ममता सत्ता बचाना चाहती हैं तो उन्हें राम और कृष्ण को भी उतना ही महत्व देना होगा जितना वो इस्लाम को देती हैं.

9.घरों में जल्द लगेंगे पानी के मीटर, जानिए कैसे आएगा बिल

उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के तहत प्रदेश में पानी की सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए जल संस्थान और जल निगम की ओर से घरों में वाटर मीटर लगाने की तैयारी चल रही है. मीटर लगने के बाद लोगों को पानी के इस्तेमाल के हिसाब से बिल देना होगा.

10.लग्जरी बस से कर सकेंगे उत्तराखंड की हसीन वादियों का दीदार, इन सुविधाओं से हैं लैस

जीएमवीएन ने लग्जरी बसों से आपकी यात्रा को यादगार बनाने का रोडमैप तैयार किया है. जल्द ही आप भी उत्तराखंड की हसीन वादियों का दीदार फाइव स्टार सुविधा के साथ कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details