उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड की ताजा खबरें

अजय भट्ट चुने गए फेम इंडिया में विलक्षण कैटेगरी के बेस्ट सांसद. कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियां तेज, डोईवाला में हुआ मॉक ड्रिल. पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jan 2, 2021, 3:04 PM IST

1.उपलब्धि: अजय भट्ट चुने गए फेम इंडिया में विलक्षण कैटेगरी के बेस्ट सांसद

नैनीताल सांसद अजय भट्ट लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र और प्रदेश के मुद्दों को हमेशा से उठाते आए हैं. इसी को देखते हुए 2020 में भी वो फेम इंडिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ सांसद चुने गए थे. सदन में लगातार एक्टिव रहने वाले अजय भट्ट फिर से फेम इंडिया मैगजीन-2021 में विलक्षण कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ सांसद चुने गए हैं.

2.उत्तराखंडः उद्योग जगत को उबरने में लगेगा 6 महीने का वक्त, सामने आ रही ये परेशानियां

कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन लागू किया गया था. लॉकडाउन के चलते हर वर्ग पर इसका असर पड़ा है. अनलॉक के दौरान धीरे-धीरे इंडस्ट्रीज अपने पैरों पर खड़ी होनी शुरू हुई हैं. वहीं, इंडस्ट्रीज के सामने तमाम समस्याएं भी आनी शुरू हो गई हैं.

3.युवक को ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा भारी, रुपए देने के बाद भी नहीं मिला मोबाइल फोन

आज के वक्त में ऑनलाइन शॉपिंग लोगों की जरूरत बन गई है. ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए लोग अपनी मनपसंद प्रोडक्ट को घर मंगवाते हैं, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त आपको विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है. क्योंकि आज के दौर में साइबर ठग इन एप, वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर घात लगाए बैठे हैं. ऐसे में छोटी सी लापरवाही आपको ठगी का शिकार बना सकती है.

4.खुशखबरी: उत्तराखंड लिंगानुपात के मामले में शीर्ष 10 राज्यों में हुआ शामिल

नए साल की शुरूआत में प्रदेश के नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. जिसके तहत लिंगानुपात के मामले में देश के शीर्ष 10 राज्यों में उत्तराखंड का नाम जुड़ चुका है. गौरतलब है कि लिंगानुपात के मामले में देश के प्रमुख 10 राज्यों में उत्तराखंड को केंद्र सरकार की ओर से 9वां स्थान दिया गया है. राष्ट्रीय स्तर के टॉप 30 जिलों में उत्तराखंड के 5 जिलों का नाम शुमार है. इसमें बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून और उत्तरकाशी जनपद का नाम शामिल है.

5.कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियां तेज, डोईवाला में हुआ मॉक ड्रिल

कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. साथ ही कोविड-19 के टीकाकरण से पहले तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, प्रदेश में ड्राई रन के अंतर्गत देहरादून में पांच सेंटर बनाए गए हैं. इनमें तीन सेंटर डोईवाला में हैं. भानियावाला भोगपुर और रानीपोखरी में कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर मॉक ड्रिल किया गया.

6.आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों ने ली बैठक, कुमाऊं में प्रदेश अध्यक्ष करेंगे संवाद

बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट चुकी है. बीजेपी अध्यक्ष आगामी दिनों में प्रदेश के सभी विधानसभाओं में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी रणनीति तय करेंगे. इसी को लेकर अल्मोड़ा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी और प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट सहित सभी पदाधिकारियों ने शिरकत की.

7.पंचतत्व में विलीन हुए BSF के जवान रंजीत सिंह, दिल्ली की गारद ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

सीमा सुरक्षा बल में मुख्य आरक्षी पद पर तैनात रंजीत सिंह का बीते दिन फरीदाबाद में रेलवे ट्रैक के पास से शव मिला था. आज रंजीत सिंह को उनके पैतृक निवास काशीपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. बता दें कि रंजीत सिंह दिल्ली डीजी बीएसएफ के चालक पद पर तैनात थे. रंजीत सिंह 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर के थे. बीते सुबह फरीदाबाद स्थित अपने निवास के पास ही रेलवे ट्रेक के निकट मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. जिसके बाद रेलवे पुलिस को ट्रैक के किनारे उनका शव मिला था.

8.रामनगर: जानवरों पर भी ठंड का सितम, ऐसे रखें ख्याल

पहाड़ों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड ने लोगों के साथ ही जानवरों की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. साथ ही मवेशियों पर ठंड का सितम जारी है. बता दें कि, इन दिनों पालतू कुत्ते, मवेशी बीमार हो रहे हैं. जिससे कुत्तों व बिल्लियों में पार्वों वायरस का खतरा बढ़ रहा है. जिससे हाइपोथर्मिया रोग की वजह से पशुओं का तापमान सामान्य से काफी नीचे आ रहा है.

8.खुशखबरी : देशभर में हर किसी के लिए मुफ्त होगी कोरोना वैक्सीन, हर्षवर्धन ने किया एलान

'कोरोना वैक्सीन जैसी दिल्ली में फ्री होगी क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगा' सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगा.

9.बड़ी खबर: वुडलैंड अस्पताल के ICU में भर्ती हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

48 वर्षीय बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती किया है. मीडिया रिपोर्ट की मानते तो गांगुली का ICU में इलाज चल रहा है.

10.देहरादून के 5 जगहों पर कोविड टीके का ड्राई रन शुरू

उत्तराखंड में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण में है. इसी कड़ी में आज से कोविड-19 के टीकाकरण के पूर्वाभ्यास की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. कोविड-19 टीकाकरण के ड्राई रन की शुरूआत में आज सबसे पहले हर एक स्वाथ्य केंद्र पर 25 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का अभ्यास किया जाएगा. जिसमें टीकाकरण के सभी मानकों, सुरक्षा और चुनोतियों का आंकलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details