उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - उत्तराखंड के मुख्य समाचार

महाकुंभ पर असर डाल सकता है कोरोना का नया स्ट्रेन, जानिए हकीकत. KBC में 'महानायक' के सवालों का जवाब देंगे देहरादून के अजय आनंद, जानिए कौन है यह शख्सियत.प्रदेश में बढ़ते जा रहे साइबर ठगी के मामले, पढ़े-लिखे लोग बन रहे हैं शिकार. पढ़िए उत्तराखंड से जुड़ी कुछ ऐसी ही दोपहर 3 बजे तक की खबरें.

uttarakhand-top-ten-news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Dec 31, 2020, 3:01 PM IST

1.अवैध कॉम्पलेक्स ध्वस्त करने के बाद सहायक नगर आयुक्त को मिल रही धमकी, SSP से लगाई गुहार

नगर आयुक्त का कहना है कि दबंगों द्वारा नजूल की भूमि पर कब्जा किया गया था. उनके द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी दबंग जमीन खाली नहीं कर रहे थे, जिसके बाद सहायक नगर आयुक्त ने टीम के साथ निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स को ध्वस्त कर दिया था.

2.जंगल छोड़ सड़क पर निकला 'टाइगर', ट्रैफिक रोककर आधा घंटे तक किया वॉक

बुधवार देर रात रामनगर के कोसी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी-पाठकोट को जाने वाली सड़क पर बाघ देखा गया. इस दौरान बाघ 30 मिनट तक सड़क पर चलता रहा.

3.महाकुंभ पर असर डाल सकता है कोरोना का नया स्ट्रेन, जानिए हकीकत

ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन ने देश दुनिया की एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है. 2021 में होने वाले हरिद्वार महाकुंभ पर भी इसका असर पड़ सकता है. अगर न्यू कोरोना स्ट्रेन का संक्रमण तेजी से बढ़ता है तो महाकुंभ के स्वरूप को लेकर अहम बदलाव करने पड़ सकते हैं.

4.KBC में 'महानायक' के सवालों का जवाब देंगे देहरादून के अजय आनंद, जानिए कौन है यह शख्सियत

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के सीजन 12 में आज आप देहरादून निवासी को उनके सवालों का सामना करते देखेंगे. मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले अजय आनंद वर्तमान में दून के कालिदास रोड के करीब अपने परिवार के साथ रहते हैं. इनकम टैक्स अधिकारी अजय आनंद कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंच चुके हैं.

5.भगवती सिंह के मकान को मिलेगा बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन का प्रथम पुरस्कार, PM मोदी करेंगे सम्मानित

नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अंतर्गत पीएम आवास योजना के तहत निर्मित भगवती सिंह निवासी नाकोट के भवन का बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन में प्रथम पुरस्कार के लिए चयन हुआ है. एक जनवरी यानी कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कार्यालय सभागार में भगवती सिंह को सम्मानित करेंगे.

6.प्रदेश में बढ़ते जा रहे साइबर ठगी के मामले, पढ़े-लिखे लोग बन रहे हैं शिकार

प्रदेश में साइबर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिनों-दिन साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब लोगों को खासतौर पर ठगी से बचने के लिए सावधानियां बरतने की जरूरत है. क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही आपकी जमा पूंजी को लूटा सकती है. इन दिनों ठगी के तमाम तरह के मामले सामने आ रहे हैं.

7.वालीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में द्वाराहाट की टीम ने हासिल की जीत

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि खेल जगत में अपार संभावनाएं हैं. मेहनत और लगन से ग्रामीण स्तर से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक युवाओं ने अपना लोहा मनवाया है.

8.देहरादून के दोनों तरफ के हाईवे होंगे फोरलेन, तैयारियां तेज

देहरादून में शहर के दोनों तरफ यानी बल्लूपुर से पांवटा साहिब और भानियावाला से ऋषिकेश जाने वाली सड़क को फोरलेन किया जाना है. इसको लेकर एनएचएआई डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने की तैयारी में है.

9.कोरोना के बीच नए साल के जश्न पर पाबंदी, कई राज्यों ने उठाए बड़े कदम

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारों ने नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए हैं. राज्यों ने नए साल और कोरोना वायरस को देखते हुए गाइ़डलाइंस भी जारी की हैं.

10.2020 में देश का रक्षा क्षेत्र हुआ और भी मजबूत, दुश्मनों की उड़ी नींद

2020 भले ही कई आपदाएं लेकर आया हो, लेकिन इन आपदाओं से निबटने में भारत के रक्षा क्षेत्र ने अहम भूमिका निभाई. डीआरडीओ के वैज्ञानिकों द्वारा टेस्ट की गई मिसाइलों ने पुराने रिकॉर्ड तक तोड़ डाले. ऐसे में सेना ने बखूबी अपना परचम लहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details