उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड टॉप टेन खबरें

नैनीताल की सूरत संवारने के CM ने दिए निर्देश, मिनी सचिवालय जैसी होगी हल्द्वानी तहसील. इंदिरा हृदयेश ने दोबारा से धान खरीद केंद्र खोलने की मांग उठाई है. उत्तराखंड में पहली बार शुरू हुई काले गेहूं की बुआई. नेपाली पेंशनर्स के लिए 5 दिन खुले रहेंगे झूलापुल. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

By

Published : Nov 24, 2020, 2:59 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

  1. नैनीताल की सूरत संवारने के CM ने दिए निर्देश, मिनी सचिवालय जैसी होगी हल्द्वानी तहसील
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक में नैनीताल के विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अफसरों से स्थानीय शिल्प शैली को प्रयोग में लाने को कहा.
  2. भगत का हरदा पर पलटवार, कहा- गंगा को एस्केप चैनल करते समय क्या दिमाग ने नहीं किया था काम?
    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि जब हरीश रावत ने गंगा को लेकर वो फैसला किया था तो क्या उस वक्त उनका दिमाग उनके पास नहीं था.
  3. क्या फिर से बागियों को स्वीकार करेंगे हरदा? जानें उनका जवाब
    कांग्रेस में बागियों की वापसी को लेकर ना कहते हुये हरीश रावत ने कहा कि वो बागियों की वापसी के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं हैं. पहले बागी नेताओं को सार्वजनिक रूप से प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, तब कहीं वापसी की सोचें.
  4. किसानों का ध्यान रखना सरकार की जिम्मेदारी, फिर खोलें धान खरीद केंद्र: इंदिरा
    नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दोबारा से धान खरीद केंद्र खोलने की मांग उठाई है. हृदयेश ने कहा किसानों के धान भुगतान का करीब 650 करोड़ बकाया है.
  5. उत्तराखंड में पहली बार शुरू हुई काले गेहूं की बुआई, गुण जानकर हो जाएंगे हैरान
    काले गेहूं को गुणों की खान बताया जाता है. अब उत्तराखंड में भी इसकी खेती शुरू हो गई है. हल्द्वानी में पहली बार काले गेहूं की बुआई शुरू हुई है.
  6. ऋषिकेश के ARTO की बना डाली फर्जी फेसबुक आईडी, ऐसे हुआ भंडाफोड़
    ऋषिकेश के एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि उनका फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर रुपयों की मांग की जा रही थी. इसके बाद तत्काल अकाउंट को बंद कर दिया गया.
  7. नेपाली पेंशनर्स के लिए 5 दिन खुले रहेंगे झूलापुल, छांगरू-तिंकर के ग्रामीणों की वतन वापसी
    भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए नेपाली पेंशनर्स के लिए सोमवार से जिले के सभी अंतरराष्ट्रीय झूलापुल पांच दिनों के लिए खुल गए हैं. पुल खुलने पर धारचूला और झूलाघाट में भारी संख्या में नेपाली पेंशनर्स अपनी पेंशन लेने भारत पहुंच रहे हैं.
  8. देहरादून के बालावाला में जल्द खुलेगा नया पुलिस थाना, शासन से हरी झंडी का इंतजार
    देहरादून के बालावाला में नया पुलिस थाना खुलने जा रहा हैं. इस विषय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को जल्द ही शासन ने अनुमति मिलने के आसार हैं. राज्य सरकार से हरी झंडी मिलते ही आवश्यकतानुसार बालावाला में थाना स्थापित कर दिया जाएगा.
  9. नेपाल में चल रहा नकली भारतीय आधार कार्ड बनाने का रैकेट, छापा मारने से पहले ही फरार आरोपी
    नेपाल के कंचनपुर जिले के मुख्यालय महेंद्र नगर में नकली भारतीय आधार कार्ड बनाने का रैकेट चल रहा है. इनपुट मिलने पर चंपावत पुलिस ने नेपाल पुलिस को सूचना दी, लेकिन छापेमारी से पहले ही रैकेट के लोग फरार हो गए.
  10. लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेसियों ने पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका
    कांग्रेस नेता व रुद्रपुर से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे नंदलाल प्रसाद पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की घटना के खिलाफ कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details