उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

हरकी पैड़ी पर गंगा को मिलेगा पुराना स्वरूप, 'स्कैप चैनल' शासनादेश रद्द. 29 नवंबर को सीएम करेंगे सूर्यधार परियोजना का उद्घाटन. प्रधानमंत्री स्‍वामित्‍व योजना को लेकर लक्सर में किया जा रहा ड्रोन सर्वे. मसूरी एक्सप्रेस का संचालन हुआ शुरू, यात्रियों को मिली राहत. बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने फूंका बीजेपी का पुतला. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

By

Published : Nov 22, 2020, 2:59 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

  1. बड़ी खबर: हरकी पैड़ी पर गंगा को मिलेगा पुराना स्वरूप, 'स्कैप चैनल' शासनादेश रद्द
    त्रिवेंद्र सरकार ने आज गंगा को स्कैप चैनल बताने के शासनादेश को लेकर बड़ा फैसला लिया है. तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने जिस हरिद्वार की गंगा को अपने शासनादेश में स्कैप चैनल घोषित किया था, आज उस शासनादेश को त्रिवेंद्र सरकार ने रद्द कर दिया है.
  2. 29 नवंबर को सीएम करेंगे सूर्यधार परियोजना का उद्घाटन
    डोईवाला विधानसभा के भोगपुर में बनाई गई सूर्यधार परियोजना का उद्घाटन 29 नवंबर को सीएम द्वारा किया जाएगा. सिंचाई विभाग द्वारा लगभग 50 करोड़ की लागत से सूर्य धार परियोजना का कार्य किया गया है.
  3. क्या है 'लव जिहाद', क्यों मचा है इतना बवाल ... जानें
    लव जिहाद पर भाजपा आक्रामक है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और असम की भाजपा सरकारों ने कानून बनाने के लिए पहल भी शुरू कर दी है. कांग्रेस इस पर सवाल खड़े कर रही है.
  4. कांग्रेस ने बेतरतीब लगाई जा रही टाइल्स का किया विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन
    सीमाद्वार रोड पर लगाई जा रही सीमेंट की टाइल्स का विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेसियों ने एई और सड़क निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है.
  5. लक्सर: प्रधानमंत्री स्‍वामित्‍व योजना को लेकर नगर में किया जा रहा ड्रोन सर्वे
    लक्सर में प्रधानमंत्री स्‍वामित्‍व योजना के तहत किसानों को उनके पुश्तैनी मकान का मालिकाना हक देने को लेकर ड्रोन सर्वे कराया जा रहा है.
  6. मसूरी एक्सप्रेस का संचालन हुआ शुरू, यात्रियों को मिली राहत
    दून रेलवे स्टेशन से मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू हो गया है. रविवार को देहरादून रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 155 यात्रियों को लेकर सुबह 8 बजकर 25 मिनट पहुंची. जो रविवार रात अपने समय 9 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी.
  7. भाजपायुमो रैली में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, BJP के कई बड़े नेता थे शामिल
    राजधानी देहरादून में भाजपायुमो के महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के स्वागत के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे, लेकिन इस रैली में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
  8. बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने फूंका बीजेपी का पुतला
    पिथौरागढ़ में कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के राज में जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं.
  9. बहुउद्देशीय शिविर में नहीं पहुंचे अधिकारी, कार्रवाई की मांग
    डोईवाला विधानसभा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. लेकिन शिविर में कई विभागों के अधिकारी नदारद मिले.
  10. नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल: दो नेपाली लड़कियों ने बाइकिंग रेस में लिया भाग, साझा किए अपने अनुभव
    नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल में माउंटेन बाइकिंग के लिए दो नेपाल मूल की लड़कियों ने भी प्रतिभाग किया. ये दोनों लड़कियां देश के विभिन्न राज्यों में माउंटेन बाइकिंग कर चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details