उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 43 योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास. देहरादून में स्मार्ट सिटी कार्य के चलते 23 नवंबर तक ट्रैफिक रूट डायवर्ट. देहरादून में 25 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला. पुलिस ने होटल, ढाबा और रेस्टोरेंटों में की चेकिंग, 30 संचालकों पर कार्रवाई. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

By

Published : Nov 21, 2020, 3:00 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

  1. उधमसिंह नगर को विकास की सौगात, CM ने 43 योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास
    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उधमसिंहनगर को सौगात देते हुए 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है.
  2. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में लाखों नहीं सिर्फ 26 साधु करेंगे शाही स्नान, ये है वजह
    हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक जारी है. बैठक से पहले परिषद ने एक बड़ा निर्णय लिया. इस बार कुंभ के शाही स्नान में 13 अखाड़ों से सिर्फ 26 साधु ही भाग लेंगे. कोरोना के कारण ये निर्णय लिया गया है.
  3. देहरादून में स्मार्ट सिटी कार्य के चलते 23 नवंबर तक ट्रैफिक रूट डायवर्ट
    एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य ने बताया की स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे काम के कारण शहर में विभिन्न मार्गों का ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है.
  4. देहरादून में 25 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, 215 पदों के लिए होगा इंटरव्यू
    25 नवंबर को क्षेत्र सेवायोजन कार्यालय देहरादून में आयोजित रोजगार मेले में 215 अलग-अलग पदों के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे. इस बार मेले में छह कंपनियां युवाओं के इंटरव्यू के लिए पहुंच रही हैं.
  5. आखिर कब होगा कर्मकार कल्याण बोर्ड का स्पेशल ऑडिट? सुस्त चाल पर सवाल
    उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में करोड़ों के कथित घपले को लेकर स्पेशल ऑडिट का आदेश दे दिया गया है. वहीं अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
  6. ETV भारत पर उत्तराखंड के नवनियुक्त डीजीपी EXCLUSIVE, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं
    ईटीवी भारत से खास बातचीत में नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार ने आधुनिक पुलिसिंग और पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही.
  7. लव जिहाद के आरोप से डरी सरकार, अंतर धार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना में करेगी संशोधन
    सोशल मीडिया पर 'लव जिहाद' के आरोप लगने के बाद उत्तराखंड सरकार अंतर धार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना में संशोधन करने जा रही है.
  8. कोरोना संक्रमण से उबर चुके मरीजों को वैक्सीन की प्राथमिकता के तौर पर नहीं जरूरत
    कोरोना की वैक्सीन जल्द उपलब्ध होने के दावों के बीच इस बात पर भी बहस छिड़ गई है कि क्या कोरोना संक्रमण से उबर चुके मरीजों को भी इस वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी.
  9. यदि आप भी कर रहे हैं सरकारी नौकरी की तलाश, तो पढ़ें पूरी खबर
    उत्तराखंड में स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को सरकारी सेवाओं में बेहतर मौका मिलने जा रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में न केवल डॉक्टर्स बल्कि नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती शुरू होने जा रही है.
  10. पुलिस ने होटल, ढाबा और रेस्टोरेंटों में की चेकिंग, 30 संचालकों पर कार्रवाई
    प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. एक अभियान चलाकर पुलिस ने 30 होटल और ढाबा संचालकों पर कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details