उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - uttarakhand top 10 news

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को कल मिलेगा इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय असाधारण उपलब्धि सम्मान. मसूरी में 'वैली ऑफ वर्ड्स' कार्यक्रम की शुरुआत. पढ़िए तीन बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Nov 20, 2020, 3:00 PM IST

1-मसूरी में शुरू हुआ 'वैली ऑफ वर्ड्स' कार्यक्रम, दलाई लामा ने किया उद्घाटन

पहाड़ों की रानी मसूरी में आज वैली ऑफ वर्ड्स कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन धर्मगुरु दलाई लामा ने किया. इस दौरान उनका संदेश तिब्बत के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसांग ने पढ़ा. वैली ऑफ वर्ड्स के पहले सत्र में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी वर्चुअली शामिल हुए. पहले सत्र की शुरुआत देहरादून पर संवाद के साथ हुई.

2- डॉ. निशंक को कल मिलेगा इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय असाधारण उपलब्धि सम्मान

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में भारत के शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को इस वर्ष 2020 का वातायन यूके द्वारा लंदन में ‘वातायन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ प्रदान किया जाएगा.

3-औद्योगिक हैम्प खेती को लेकर कृषि मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, युवाओं को मिलेगा रोजगार

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि औद्योगिक हैम्प के प्रोसोसिंग से जुड़े लोग भी लगातार संवाद कर रहे हैं. किसान भी औद्योगिक हैम्प की खेती के माध्यम से अपनी आर्थिकी मजबूत करना चाहते हैं.

4-उत्तराखंड में COVID को लेकर फिर ALERT, बॉर्डरों पर होगी फ्री टेस्टिंग

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए शासन की तरफ से एक बार फिर प्रदेशभर में अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गये हैं. उधर, प्रशासन की तरफ से भी चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है.

5-नेपाली अफसर का देखिए रौब, सीमा सील होने पर भी बनबसा में घूम रहा

भले ही कोरोना संक्रमण के बाद इंडो-नेपाल सीमा अभी भी सील हो लेकिन नेपाल का एक अधिकारी लाल बत्ती गाड़ी लेकर उत्तराखंड के बनबसा-टनकपुर इलाके में रोजाना भ्रमण करता देखा जा रहा है. अपने वाहन चालक व सुरक्षा कर्मी के साथ चंपावत जिले के बनबसा बाजार में में शॉपिंग करते इनका वाहन कैमरे में भी कैद हुआ है.

6-बिलखेत में खुलेगा पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण केंद्र, नयार नदी में सी प्लेन उतारने को बनेगी झील

प्रथम नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने पौड़ी में पहले एएलएस एंबुलेंस वाहन का विधिवत लोकार्पण किया. इसके साथ ही बिलखेत में जल्द हॉट एयर बैलून और पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा.

7-HNB विवि का दीक्षांत समारोह: 60 छात्रों को मिलेंगे गोल्ड मेडल, निशंक होंगे चीफ गेस्ट

हेमवंती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विवि के तीसरे दीक्षांत समारोह की कार्य योजना बन कर तैयार हो चुकी है. इस साल आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर सहित तमाम सोशल मीडिया साइट पर किया जाएगा. इस साल 60 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा.

8-बसपा नेता महापंचायत में करेंगे चैंपियन के कारनामों का खुलासा, जानिए मामला

लक्सर किसान सहकारी समिति के चेयरमैन व वरिष्ठ बसपा नेता विशाल चौधरी और उनके पिता को अपशब्द कहे जाने के मामले में विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर आक्रोश है. इसको लेकर उन्होंने 36 बिरादरियों की महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है.

9-थम नहीं रही आईएसबीटी पर सियासत, प्रतिनिधिमंडल ने बंशीधर भगत से की मुलाकात

हल्द्वानी आईएसबीटी को शिफ्ट किए जाने का गौलापार के लोग विरोध कर रहे हैं.पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी के नेतृत्व में गौलापार क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मिला.

10-मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने किया निर्माणाधीन ICU का निरीक्षण

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी उप जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन आईसीयू का निरीक्षण किया. उन्होंने उच्च अधिकारियों को जल्द आईसीयू का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में बेहतर सुविधा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details