उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

सुप्रीम कोर्ट ने 69,000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की उप्र सरकार को अनुमति दी. बर्फबारी से जम गए हर्षिल घाटी के ताल. पढ़िए दोपहर तीन बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Nov 18, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 6:44 PM IST

1-सुप्रीम कोर्ट ने 69,000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की उप्र सरकार को दी अनुमति

उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को मई में घोषित परिणामों के आधार पर सहायक बेसिक शिक्षकों के 69,000 रिक्त पदों पर भर्ती करने की बुधवार को अनुमति दे दी.

2-जेपी नड्डा करेंगे उत्तराखंड का दौरा, कार्यकर्ताओं में उत्साह

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने बताया जल्द उत्तराखंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा होने वाला है. इस खबर के बाद भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं में बेहद उत्सुकता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जब किसी प्रदेश में जाते हैं तो उस प्रदेश के संगठन के लिए उनका दौरा बेहद महत्वपूर्ण होता है.

3-चुनावी बयार: हरीश रावत ने अपनाया केजरीवाल का मॉडल, फ्री बिजली देने का किया वादा

2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड वासियों को फ्री बिजली-पानी देने का वायदा किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फॉर्मूले को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपनाया है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस अगर सत्ता में लौटी तो 200 यूनिट फ्री बिजली राज्य वासियों को दी जाएगी.

4-बर्फबारी में जम गए हर्षिल घाटी के ताल, दिख रहा खूबसूरत नजारा

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल चुका है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश से ठिठुरन बढ़ने लगी है. बर्फबारी का स्थानीय लोग हों या फिर पर्यटक साल भर इंतजार करते हैं. बर्फ की सफेद चादर पहाड़ों को चांदी के श्रृंगार की भांति सजाती है.

5-शारदा सागर डैम से छोड़े गए पानी से हुआ जलभराव, बच्ची की डूबकर मौत

खटीमा क्षेत्र के सिसैया गांव में पानी में डूब कर दो साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. शारदा सागर डैम क्षेत्र में बसे इन गांवों में हमेशा जलभराव रहता है. जब शारदा सागर डैम से पानी छोड़ा जाता है तो घरों में भी पानी घुस जाता है.

6-कोवैक्सीन का थर्ड फेज ट्रायल: अनिल विज ने पहला टीका खुद पर लगाने की पेशकश की

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोवैक्सीन के ट्रायल के तीसरे चरण के लिए वालंटियर करने की इच्छा जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए मैने ऑफर दिया है कि कोवैक्सीन का पहला ट्रायल मेरे ऊपर किया जाए.

7-संजय चोपड़ा ने की मंडी समिति अध्यक्ष पद पर बहाल किए जाने की मांग

ज्वालापुर कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष रहे भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है. उन्होंने पद पर पुनः नियुक्त किए जाने की मांग की है.

8-सुद्धोवाला जेल से फरार कैदी ने पुलिस को खूब छकाया, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

सुद्धोवाला जेल के गेट से फरार हुए कैदी को आखिरकार 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नशा तस्कर वाहिद को सभावाला और बड़ा रामपुर के गन्ने के खेतों से कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार फरार कैदी रात भर बड़ा रामपुर के विभिन्न जंगलों और गन्नों के खेतों में छिपने का प्रयास कर रहा था.

9-कांग्रेसियों ने की खस्ताहाल मार्गों को जल्द दुरुस्त करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

देहरादून के कई मार्गों को दुरुस्त करने और जलभराव की समस्या दूर करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने लोनिवि के प्रमुख मुख्य अभियंता से मुलाकात की.

10-DM ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर ली बैठक, कार्य जल्दी पूरे करने के निर्देश

हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी कुंभ मेले की प्रशासनिक स्तर पर की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कुंभ से जुड़े सभी कार्यों को पूरा करें.

Last Updated : Nov 18, 2020, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details