उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - टॉप 10 न्यूज उत्तराखंड

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए. BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलसकर मौत. पढ़िए दोपहर तीन बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Nov 17, 2020, 2:57 PM IST

1-बदरीनाथ में यूपी गेस्ट हाउस का शिलान्यास, योगी और त्रिवेंद्र ने किया भूमि पूजन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए. इसके बाद यात्री विश्रामालय का भूमिपूजन किया गया. ये विश्राम गृह उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से बनवाया जा रहा है, जो यूपी-उत्तराखंड सहित देश-विदेश से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत प्रदान करेगा.

2-बदरीनाथ धाम पहुंचे यूपी CM योगी और सीएम त्रिवेंद्र, मंदिर में की पूजा-अर्चना

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर गौचर हवाईपट्टी से बदरीनाथ धाम स्थित सेना के हेलीपैड पहुंचे, जहां से कार के जरिए दोनों सीएम बदरीनाथ धाम मंदिर पहुंचे. बदरीनाथ पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोनों मुख्यमंत्रियों का जोरदार स्वागत किया. दोनों मुख्यमंत्रियों ने मंदिर में महाभिषेक पूजा में भाग लिया.

3-करोड़ों की लागत से तैयार हुआ वर्ल्ड क्लास चंडी घाट, सामान चुरा रहे चोर !

हरिद्वार में वैसे तो तमाम गंगा घाट हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. माना जाता है कि इन घाटों पर स्नान करने पर पुण्य मिलता है, जिसे देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने कई ऐसे घाटों का निर्माण भी किया है, जिनमें हजारों-करोड़ों रुपये की लागत आई है. उन्हीं में से एक वर्ल्ड क्लास घाट हरिद्वार के चंडी घाट पर बना है.
4-कम बजट निकाल देगा दम, कैसे दौड़ेगा उत्तराखंड का पर्यटन ?

विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यही वजह है कि राज्य सरकार अब पर्यटन पर जोर दे रही है. लेकिन आश्चर्य की बात है कि राज्य के जीडीपी में 15 फीसदी योगदान देने वाले पर्यटन विभाग को स्थानीय स्तर पर योजनाओं को शुरू करने के लिए सरकार का मुंह ताकना पड़ता है.

5-BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलसकर मौत

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलसकर मौत हो गई. मयंक जोशी की 6 साल की बेटी किया जोशी पटाखा जलाते समय झुलस गई थी. जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

6-हल्द्वानी में युवती को बंधक बनाकर लूट, उड़ा ले गए दो लाख की नकदी और सोना

लालकुआं की नगीना कॉलोनी में एक घर में युवती को बंधक बनाकर लूट का मामला सामने आया है. युवती को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

7-टिहरी बांध पर 7 दिसंबर तक आवाजाही बंद, चेक पोस्ट पर लगेगा बोलार्ड सिस्टम

टिहरी बांध विश्व के सबसे ऊंचे बांधों में से एक है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट के आधार पर 17 नवंबर से 7 दिसंबर तक टिहरी बांध के ऊपर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. इस दौरान खांडखाला और टिप्परी चेक पोस्ट पर बोलार्ड सिस्टम लगाए जाएंगे, ताकि वाहनों की सघन चेकिंग हो सके.

8-वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित होगी टिहरी झील, ये है योजना

उत्तराखंड में सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए पर्यटन स्थल तलाशने में जुटी हुई है. सरकार टिहरी झील को वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने की तैयारी में है. इसके लिए सरकार विश्वभर में ख्याति प्राप्त डिजाइनरों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है.

9-BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलसकर मौत

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलसकर मौत हो गई. मयंक जोशी की 6 साल की बेटी किया जोशी पटाखा जलाते समय झुलस गई थी. जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

10 -महिला ने ननद पर लगाया नाबालिग बच्चे को नशे का लती बनाने का आरोप

प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. महिलाएं भी इस कारोबार में संलिप्त हैं. लाड़पुर निवासी एक महिला ने अपनी ही ननद पर अपने नाबालिग बेटे को नशे की लत लगाने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला की ओर से बाल आयोग में शिकायती पत्र भी भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details