उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

पीएम ने कहा आत्मनिर्भर भारत से पूरा करना है सोनार बांग्ला का संकल्प. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर बोले सीएम- हो रही राजनीति, काटे जाने वाले पेड़ों से तीन गुना पेड़ लगेंगे. उत्तराखंड में रोजगार के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने. शिफन कोर्ट की जनता के संघर्ष की जीत, पालिका बोर्ड ने किया पास किया जमीन का प्रस्ताव. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

By

Published : Oct 22, 2020, 2:53 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

  1. पीएम का शुभेच्छा संदेश- आत्मनिर्भर भारत से पूरा करना है सोनार बांग्ला का संकल्प
    पीएम मोदी ने दुर्गा पूजा के अवसर पर बंगाल के लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विशेष शुभेच्छा संदेश दिया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत बांग्ला भाषा में की.
  2. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर बोले सीएम- हो रही राजनीति, काटे जाने वाले पेड़ों से तीन गुना पेड़ लगेंगे
    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तार से पर्यावरण कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, क्योंकि अगर 10 हजार पेड़ कटेंगे तो सरकार तीन गुना पेड़ लगाने की व्यवस्था कर रही है.
  3. उत्तराखंड में रोजगार के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने
    उत्तराखंड में कांग्रेस रोजगार के मुद्दे को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही है. वहीं, भाजपा सरकार ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस से कई सवाल पूछे हैं और जवाब मांगा है.
  4. अफसरों पर नकेल कसने में नाकाम 'सरकार', माननीयों का छलका दर्द
    उत्तराखंड में अफसरों पर नकेल कसने के हर प्रयास नकाम ही साबित हुए हैं. मुख्यसचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक के निर्देशों को अफसर गंभीरता से नहीं लेते हैं. वैसे विधायकों और मंत्रियों का यह दर्द कोई नया नहीं है.
  5. शिफन कोर्ट की जनता के संघर्ष की जीत, पालिका बोर्ड ने किया पास किया जमीन का प्रस्ताव
    शिफन कोर्ट के 84 परिवारों की मेहनत रंग लाई है. लंबे संघर्ष के बाद आखिकार पालिका अध्यक्ष और बोर्ड को जमीन का प्रस्ताव पास कर दिया.
  6. हल्द्वानी में कैंपा योजना के तहत होगा पार्क का निर्माण, लोग प्रकृति से होंगे रूबरू
    हल्द्वानी नगर निगम और वन विभाग शहर में एक पार्क बनाने की तैयारी कर रहा है. इस पार्क का निर्माण कैंपा योजना के तहत निर्माण किया जाएगा.
  7. कोटद्वार सिडकुल प्रबंधन ने लिया स्वत: संज्ञान, औद्योगिक क्षेत्र में जल्द होगा मरम्मत कार्य
    कोटद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, नाली एवं बिजली पानी की खराब दशा को देखते हुए सिडकुल प्रबंधन ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मरम्मत कार्य के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है.
  8. लक्सर: कोरोना के डर से बाजारों में पसरा सन्नाटा, दुकानदारों में छाई मायूसी
    लोग कोरोना महामारी के डर से बाजारों का रुख नहीं कर रहे हैं. दुकानदार ग्राहकों के आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ग्राहकों के न आने की चिंता दुकानदारों में साफ दिखाई दे रही है.
  9. मां के सपने को बेटे ने किया साकार, क्लीनिक में मरीजों के लिए की मुफ्त इलाज और दवा की व्यवस्था
    विकासनगर के ग्राम पंचायत जीवनगढ़ में सामाजिक कार्यकर्ता सुहेल पाशा ने अपनी मां फिरोजा अख्तर की याद में मां क्लीनिक खोला है. जिसमें मरीजों को एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा उचित परामर्श के साथ-साथ दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं.
  10. दबंगों ने खड़ी फसल ट्रैक्टर से जोतकर की बर्बाद, महिलाओं ने किया पुरजोर विरोध
    मालधन में शिवनाथपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान गिरी परिवार की महिलाओं ने ग्राम प्रधान की शह पर दबंगों द्वारा खड़ी फसल नष्ट करने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details