उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - uttarakhand top ten news
उत्तराखंड में कोरोना के 89 मरीजों की मौत को पचा गए अस्पताल, खुलासे से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप. रुड़की में फूड प्वाइजनिंग के कारण 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती. जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान में कार्यशाला का आयोजन. हल्द्वानी सरकारी क्रय केंद्र पर धान की रिकॉर्ड तोड़ खरीद. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
- उत्तराखंड: कोरोना के 89 मरीजों की मौत को पचा गए अस्पताल, खुलासे से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप
उत्तराखंड में कई अस्पताल कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा छुपाने में लगे हुए हैं. आज राज्य में 89 मौतों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के समक्ष आया तो उनके पैरों से जमीन खिसक गई. - रुड़की में फूड प्वाइजनिंग के कारण 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती
शहर से लेकर देहात तक बड़ी संख्या में लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. जिन्हें तबीयत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. जबकि कुछ लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. - जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान में कार्यशाला का आयोजन
गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के कलेक्ट्रेट सभागार में एक दिवसीय परामर्शी कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें पर्यावरण योजना की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. - हल्द्वानी: सरकारी क्रय केंद्र पर धान की रिकॉर्ड तोड़ खरीद, किसानों को मिल रहे अच्छे दाम
सरकारी क्रय केंद्रों पर धान के अच्छे दाम मिलने से किसानों की पौबारह हो गई है. साथ ही इस साल सरकारी क्रय केंद्रों पर पिछले 17 दिनों में धान की रिकॉर्ड तोड़ 5.50 लाख कुंतल खरीद की गई है. - हरिद्वार में कुंभ मेला प्रशासन ने चलाया गंगा सफाई अभियान
गंगनहर बंद होने के बाद कुंभ मेला प्रशासन ने गंगा में उतर कर सफाई अभियान चलाया गया. मेला अधिकारी दीपक रावत ने गंगा बंदी के दौरान चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. - उत्तरकाशीः इंद्रावती नदी का होगा पुनरुद्धार, DM ने डीपीआर तैयार करने के दिए निर्देश
इंद्रावती नदी के पुनरुद्धार की योजना तैयार की जा रही है. इसके लिए जिलाधिकारी सहित डीएफओ ने इंद्रावती नदी का स्थलीय निरीक्षण किया. इस संबंध में वन विभाग, मनरेगा और सिंचाई विभाग नदी के पुनरुद्धार के लिए कार्य और सहयोग करेगी. - देहरादून चिड़ियाघर में जल्द दिखेंगे बाघ, कवायद में जुटा वन विभाग
बाघों का दीदार अब देहरादून में भी हो सकेगा. वन विभाग पर्यटकों के लिए देहरादून के चिड़ियाघर में ही बाघ लाने की व्यवस्था कर रहा है. इस तरह दून के अधूरे चिड़ियाघर परिवार को पूरा किया जाएगा. - हरिद्वार-ऋषिकेश मेट्रो प्रोजेक्ट की DPR तैयार, जल्द कैबिनेट से मिल सकती है मंजूरी
हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मेट्रो ट्रैक के लिए लगभग 3800 करोड़ का बजट अनुमानित हो सकता है. हालांकि, इस मेट्रो प्रोजेक्ट की वित्तीय सहायता के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की एजेंसियों से भी पीपीपी मोड में सहयोग लिया जा सकता है. - HNB विवि में पीजी एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 24 अक्टूबर अंतिम तारीख
गढ़वाल विवि ने यूजी के लिए बीए और बीएससी प्रथम वर्ष के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी करने के बाद अब विवि प्रशासन ने पीजी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. - सीनियर सिटीजन के लिए सबसे सुरक्षित राज्य उत्तराखंड, NCRB के आंकड़ें है गवाह
2019 में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनियर सिटीजन के लिए उत्तराखंड को देश का सबसे सुरक्षित राज्य बताया गया है.