उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

महागठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, 10 लाख नौकरी और कृषि ऋण माफी का वादा. शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय का फेसबुक अकाउंट हैक, साइबर पुलिस के लिए चुनौती. धान क्रय केंद्र का विधायक ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

By

Published : Oct 17, 2020, 3:07 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

  1. शारदीय नवरात्रि पर मां मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा रेला, मां शैलपुत्री की हो रही पूजा
    आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके हैं. आज पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जा रही है. मां शैलपुत्री के माथे पर अर्ध चंद्र स्थापित है. मां के दाहिने हाथ में त्रिशूल है और बाएं हाथ में कमल का फूल है.
  2. महागठबंधन का घोषणा पत्र, 10 लाख नौकरी और कृषि ऋण माफी का वादा
    महागठबंधन ने शनिवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. संबंधित पार्टियों ने दावा कि उनकी सरकार बनी तो गरीब, पिछड़ों और किसानों के लिए राहत लेकर आएंगे. कृषि ऋण माफ होगा.
  3. शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय का फेसबुक अकाउंट हैक, साइबर पुलिस के लिए चुनौती
    उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. वहीं, अकाउंट के हैक होने की खबर लगने के बाद शिक्षा मंत्री के स्टाफ में हड़कंप मच गया और फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी.
  4. धान क्रय केंद्र का विधायक ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
    लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. विधायक ने कहा कि कई धान क्रय केंद्रों पर शिकायत मिल रही है कि वहां किसानों द्वारा लाए जा रहे धान के अनलोडिंग में देरी हो रही है.
  5. त्योहारी सीजन में पुलिस ने बढ़ाई गश्त, संदिग्धों पर रहेगी पैनी नजर
    देहरादूनएसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए कई मोबाइल टीम गठित की गई है, जो स्थिति के हिसाब से अपने क्षेत्रों में पूरी तरह से सतर्क रहेगी.
  6. पंतनगर कृषि वैज्ञानिकों ने इजाद की नई मशीन, अब पराली जलाने का झंझट खत्म
    पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने धान की कटाई के बाद बिना पराली जलाए बिना गेंहू की सीधी फसल बुआई का सुझाव दिया है. जिससे किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन हो सकता है.
  7. जम्मू-कश्मीर : दो दिन में सात गिरफ्तारी, भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़
    जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़ किया.
  8. उत्पादों के बारे में अनिवार्य सूचना नहीं दिये जाने पर फ्लिपकार्ट, अमेजन को नोटिस
    सरकार ने ई-वाणिज्य कंपनियों के मंच से बिकने वाले सामानों पर उनके मूल उत्पत्ति वाले देश की जानकारी तथा अन्य जरूरी सूचनायें नहीं दिये जाने को लेकर कदम उठाया है और इसको लेकर फ्लिपकार्ट तथा अमेजन को नोटिस जारी किया.
  9. NEET रिजल्ट के बाद सरकारी कॉलेजों में एडमिशन की होड़, उत्तराखंड के छात्रों ने हासिल किए बेहतर अंक
    नीट का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब सरकारी कॉलेजों में एडमिशन को लेकर छात्रों के मन में कई सवाल हैं. सवाल यह कि आखिरकार सरकारी कॉलेजों में एडमिशन की कटऑफ क्या होगी.
  10. पहाड़ के किसानों के लिए खुशखबरी, कृषिकरण के लिए गढ़वाल विवि एवं डाबर कंपनी के बीच करार
    उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाने वाली दुर्लभ जड़ी बूटियों के कृषिकरण की अपार संभावनाओं को देखते हुए गढ़वाल विवि एवं डाबर कंपनी के बीच एमओयू साइन हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details