उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित करने का योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. गैरसैंण और दून विधानसभा के बीच ई-ऑफिस कनेक्टिविटी का काम पूरा. परिवार संग राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज पहुंचे CM त्रिवेंद्र. इंदिरा हृदयेश ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को बताया नाकाफी. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

By

Published : Oct 11, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 4:52 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

  1. एक लाख लोगों को मिले संपत्ति कार्ड, पीएम बोले- सशक्त बनेंगे ग्रामीण
    ग्रामीण भारत में बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भू-संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित करने का योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.
  2. गैरसैंण और दून विधानसभा के बीच ई-ऑफिस कनेक्टिविटी का काम पूरा
    ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन और देहरादून के विधानसभा भवन के बीच भी ई-ऑफिस कनेक्टिविटी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसकी जानकारी आईटीडीए के निदेशक अमित कुमार सिन्हा ने दी है.
  3. ऋषिकेश: परिवार संग राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज पहुंचे CM त्रिवेंद्र
    प्रदेश के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत परिवार के साथ राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम के चीला स्थित अतिथि गृह में रात्रि विश्राम किया. वहीं, उन्होंने चीला सफारी मार्ग का निरीक्षण भी किया.
  4. अच्छी खबर: आयुष्मान योजना में मरीजों के लिए प्लाज्मा की भी सुविधा, मिलेगा कैशलेस फायदा
    अटल आयुष्मान योजना कोरोना के लिए अच्छी खबर है. मरीजों को अब अटल आयुष्मान योजना के तहत अब प्लाज्मा और प्लेटलेट्स की भी कैशलेस सुविधा मिलेगी.
  5. इंदिरा हृदयेश ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को बताया नाकाफी, त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना
    चार धाम यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने भारी अव्यवस्थाओं के बीच यात्रियों को आमंत्रित किया है जो की सरासर गलत है.
  6. उत्तराखंड: मोदी सेना ने रखा दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य, मां गंगा का लिया आशीर्वाद
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नरेंद्र मोदी सेना ने देशभर के 22 राज्यों में संगठन का विस्तार किया है. उत्तराखंड में नरेंद्र मोदी सेना द्वारा दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
  7. रुद्रप्रयाग: कोविड-19 की 100 फीसदी सैंपलिंग कराने वाले गांव होंगे सम्मानित
    जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा है कि कोविड-19 की सौ फीसदी सैंपलिंग कराने वाले राजस्व ग्राम, नगर क्षेत्र व निगरानी समिति को प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित व पुरस्कृत किया जाएगा.
  8. डीएम ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों को किया निर्देशित
    प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारी सीजन में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
  9. आप प्रदेश अध्यक्ष का तीन दिवसीय हरिद्वार दौरा, संगठन विस्तार पर होगी चर्चा
    तीन दिवसीय दौरे पर आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर जिले भर के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर संगठन के विस्तार के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे.
  10. कोटद्वार: सड़क डामरीकरण में घटिया सामग्री का प्रयोग, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
    लक्ष्मणझूला-कांडी-दुगड्डा-नैनीडांडा-धुमाकोट राज्य मार्ग-9 पर डामरीकरण का काम किया जारी है. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर नियमों को ताक में रखकर कोलतार बिछाने का आरोप लगाया है.
Last Updated : Oct 11, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details